Jaipur News: जयपुर से वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महीने तक परेशानी होने वाली है. जम्मूतवी जाने वाली एकमात्र ट्रेन पूजा एक्सप्रेस 7 फरवरी से 1 माह के लिए रद्द रहेगी.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर से वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महीने तक परेशानी होने वाली है. जम्मूतवी जाने वाली एकमात्र ट्रेन पूजा एक्सप्रेस 7 फरवरी से 1 माह के लिए रद्द रहेगी. इस दौरान श्रद्धालुओं को कोई अन्य ट्रेन भी वैष्णों देवी जाने के लिए नहीं मिल सकेगी.
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे से जुड़ी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. दरअसल उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल में जम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य किया जाएगा. पुनर्विकास कार्य के दौरान 15 जनवरी से 6 मार्च तक नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा.
इस दौरान जम्मूतवी आने और जाने वाली 6 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी. बड़ी बात यह है कि मां वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जयपुर से पूजा एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन चलती है. पूजा एक्सप्रेस सालभर लगभग फुल रहती है. इस ट्रेन में हमेशा लम्बी वेटिंग देखने को मिलती है और यदि पूर्व में ही बुकिंग नहीं कराई जाए तो सीट मिलना मुश्किल होता है लेकिन अब यह ट्रेन 7 फरवरी से 7 मार्च तक यानी एक माह के लिए रद्द रहेगी.
इस तरह एक महीने के लिए वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई विकल्प नहीं मिल सकेगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम भी नहीं किए हैं.
15 जनवरी से 6 मार्च तक 6 ट्रेनें प्रभावित
14662 जम्मूतवी-बाडमेर 15 जनवरी से 6 मार्च तक 51 दिन रहेगी रद्द
14661 बाडमेर-जम्मूतवी 18 जनवरी से 9 मार्च तक 51 दिन रहेगी रद्द
12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा 6 फरवरी से 6 मार्च तक 29 दिन रद्द
12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा 7 फरवरी से 7 मार्च तक रद्द 29 दिन रद्द
19027 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी 22 फरवरी व 1 मार्च को 2 दिन के लिए रद्द
19028 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस 24 फरवरी व 3 मार्च को 2 दिन के लिए रद्द
जम्मूतवी जाने और आने वाली 8 ट्रेनें आंशिक रूप से भी रद्द रहेंगी. गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी ट्रेन 15 जनवरी से 5 मार्च तक के लिए केवल पठानकोट तक ही जाएगी. वहीं, वापसी में यही ट्रेन जम्मूतवी के बजाय पठानकोट से वापस गांधीनगर लौटेगी.
इसी तरह भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन भी 15 जनवरी से 5 मार्च तक पठानकोट तक ही संचालित होगी. साबरमती-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-साबरमती ट्रेन 19 जनवरी से 2 मार्च तक फिरोजपुर तक संचालित होगी.
भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिन ट्रेन 19 जनवरी से 2 मार्च तक जलन्धर सिटी रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी. कुलमिलाकर 5 मार्च तक जम्मूतवी जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी होना तय है. देखना होगा कि क्या रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए कोई विकल्प निकालेगा.