Kota News: कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस कोचिंग एरिया में ऑनलाइन धुम्रपान और नशे की सामग्री बेच रहे ब्लिंकिट कम्पनी के एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Kota News: कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस कोचिंग एरिया में ऑनलाइन धुम्रपान और नशे की सामग्री बेच रहे ब्लिंकिट कम्पनी के एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हॉस्टल में इन सामग्रीयों को ऑनलाइन पहुंचा रहा था.
पुलिस ने बताया कि कोटा शहर में कोचिंग संस्थानों, स्कूलों, अस्पताल के आस पास धूम्रपान, नशे की सामग्री दुकानदारों ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा बेचने की काफी शिकायते मिल रही थी, जिसके बाद कुन्हाड़ी पुलिस थाना पुलिस ने कोचिंग एरिया के लैंडमार्क इलाके में कोचिंग के आसपास नाबालिग बच्चों को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा.
आरोपी सत्य प्रकाश को धूम्रपान अधिनियम में गिरफ्तार किया गया, जो की कोचिंग एरिया में नाबालिग स्टूडेंट्स को धूम्रपान सामग्री डिलीवर्ड करता है. वहीं कोचिंग इलाके में रहने वाले गोविंद ने बताया कि ब्लिंकिट एप्लीकेशन से सिगरेट, हुक्का नशे की सामग्री हटा देनी चाहिए. यह नुकसानदायक है. कुछ लोग कोचिंग इलाके में स्टूडेंट को ऑनलाइन सप्लाई करते हैं. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
जिले की खातोली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए कैथूदा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर एक कार सवार 3 व्यक्तियों से 10 ग्राम स्मेक बरामद की. खातोली थानाधिकारी मनसीराम द्वारा दोपहर डेढ़ बजे जारी प्रेस नोट में बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक कार को डिटेन किया.
कार में सवार 3 लोगों से अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम स्मैक व 25 हजार नगद बरामद कर आरोपी रामावतार उर्फ रामोतार, विनोद मीणा, प्रभुलाल जाट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार को भी जप्त किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.