Asaram Bail Update: जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम को आखिरकार जमानत मिल ही गई. आसाराम के जमानत के बाद से उसके भक्त फुले नहीं समा रहे है. जमानत के बाद आसाराम जोधपुर स्थित अपने आश्रम पहुंचा, तो भक्तों ने पटाखे फोड़े और नाच-गा कर खुशी मनाई.
Trending Photos
Rajasthan News: जोधपुर सेंट्रल जेल में रेप के मामले में सजा काट रहा आसाराम (Asaram) राजस्थान हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत पर बाहर आ गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली है. मंगलवार देर रात आरोग्य हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद आसाराम अपने जोधपुर के पाल गांव में स्थित अपने आश्रम लौटा. वहीं, आसाराम के आश्रम पहुंचने पर सेवादारों और भक्तों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की.
जोधपुर सेंट्रल जेल से रेपिस्ट आसाराम के जमानत पर बाहर आने की खुशी में सेवादारों ने आतिशबाजी की !!
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली है।
गुजरात और राजस्थान के 2 रेप केस में वो उम्रकैद की सजा काट रहा है। pic.twitter.com/jwMq24nweO
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 15, 2025
रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम
आसाराम गुजरात और राजस्थान के 2 रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है. 2 सितंबर 2013 को आसाराम को एक नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं, 25 अप्रैल 2018 को जोधपुर की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने आसाराम को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जेल में 11 साल 4 महीने और 12 दिन गुजारने के बाद अंतरिम जमानत पर आसाराम बाहर आ गया है. मेडिकल ग्राउंड पर आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली है.
आसाराम पर लगी कई पाबंदियां
हालांकि, आसाराम को अंतरिम जमानत तो मिल गई है, लेकिन कोर्ट द्वारा कई पाबंदियां भी लगाई गई है. आसाराम अपने किसी समर्थक से मिल नहीं सकता है और ना ही किसी सभा को संबोधित कर सकता है. यहां तक की आसाराम को मीडिया से भी बात करने की मनाई है. वहीं, आसाराम को अपने लिए मिले तीनों गार्डों का खर्च भी उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- पशुपालकों के लिए खुशखबरी! मंगला पशु बीमा योजना आवेदन की बढ़ी अंतिम तिथि
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!