Bhilwara News: जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर फूड सेफ्टी एक्ट अधिनियम के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने शहर की कृषि मंडी स्थित जय भोलेनाथ शुगर ट्रेडिंग कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 किलो घी सीज किया.
Trending Photos
Bhilwara News: जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर फूड सेफ्टी एक्ट अधिनियम के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने शहर की कृषि मंडी स्थित जय भोलेनाथ शुगर ट्रेडिंग कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 किलो घी सीज किया. सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
कंपनी के अन्य खाद्य पदार्थो की जांच-पड़ताल की. इस दौरान कंपनी से घी, रिफाइंड तेल और चाय के नमूने के लिए. निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी, सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
सूत्रों के अनुसार, घी की गुणवत्ता पर शिकायतें मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने अचानक कंपनी पर छापा मारा. जांच के दौरान सरस घी के सैंपल लिए गए, जो की अलग-अलग बैच के थे, जिनकी गुणवत्ता खाद्य सुरक्षा अधिनियम के निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरी.
इसके चलते सरस घी के 16 पीपे घी को सीज कर दिया गया. सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की प्राथमिकता है. उन्होंने सभी खाद्य सामग्री उत्पादकों को चेतावनी दी कि गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. विभाग ने सैंपल की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.