Karauli News: राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी की पीएनबी बैंक में हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
Trending Photos
Rajasthan News: हिण्डौन की पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख 75 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने के दोनों आरोपियों को हिण्डौन नई मंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूटी गई राशि, हथियार एवं बाइक को जल्द बरामद करने की बात की है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करीब 550 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ 50 से अधिक संदिग्ध आरोपियों से गहन पूछताछ की एवं एआई तकनीक का भी प्रयोग किया था.
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जनवरी को शाम करीब 4:00 बजे हिंडौन की पंजाब नेशनल बैंक की रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाखा में दो नकाबपोश बदमाश घुसे और पिस्तौल की नोक पर 1075000 की राशि लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद करीब 550 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 50 से अधिक संदिग्ध आरोपियों से गहन पूछताछ की. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की पहचान स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस ने जिले में पहली बार एआई तकनीक का उपयोग किया. आरोपियों के चेहरे कुछ हद तक स्पष्ट हो पाए.
जिला स्पेशल टीम के अलावा एएसपी सत्येंद्र पाल, डीएसपी गिरधर सिंह एवं नई मंडी थाना प्रभारी रामकिशन के अलावा पुलिस की करीब आठ टीमें अलग-अलग स्थान पर आरोपियों की तलाश में जुटी रही. इसके बाद आरोपी ओमप्रकाश गुर्जर निवासी कामर पहाड़ी थाना महुआ जिला दौसा एवं विष्णु कोली निवासी धोलेटा थाना नादौती जिला करौली को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर जल्द ही लूटी गई राशि, उपयोग में ली गई पिस्टल एवं मोटरसाइकिल को भी बरामद किया जाएगा. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह एवं कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही.
ये भी पढ़ें- Weather Update: जनवरी में अभी और बिगड़ेगा मौसम ! 17 जिलों बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!