Rajasthan News: कोटा में कांग्रेस नेता अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी को वन विभाग ने खोद डाला, अब जमीन बनेगी जंगल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601988

Rajasthan News: कोटा में कांग्रेस नेता अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी को वन विभाग ने खोद डाला, अब जमीन बनेगी जंगल

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के अनंतपुरा में स्थित कांग्रेस नेता अमीन पठान की अवैध रूप से बनाई गई क्रिकेट एकेडमी को वन विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया है. अब इस भूमि पर जंगल बनेगा, जिसके लिए वृक्षारोपण शुरू कर दिया गया है.

Kota News Zee Rajasthan

Rajasthan News: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. वन विभाग ने अनंतपुरा में स्थित अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर पीला पंजा चलाते हुए ध्वस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह क्रिकेट एकेडमी कांग्रेस नेता अमीन पठान द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी. मौके पर तीन क्रिकेट पिच और पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया.

क्रिकेट एकेडमी को किया ध्वस्त, अब बनेगा जंगल
उप वन संरक्षक अनूप कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस नेता अमीन पठान ने वन विभाग की 900 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर क्रिकेट एकेडमी बना रखी थी. वन विभाग की तरफ से पहले ही नोटिस चस्पा कर दिया गया था. समय सीमा पूरी होने के बाद सोमवार को अतिक्रमण को कब्जे में लेने की कार्रवाई की गई. क्रिकेट एकेडमी ध्वस्त करने के बाद  प्रशासन ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है. अब भूमि पर सघन वृक्षारोपण शुरू कर दिया गया है. 

फार्महाउस पर भी चला था पीला पंजा
बता दें कि इससे पहले 19 मई 2024 को केडीए, वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन ने पठान के फार्म हाउस पर पीला पंजा चलाया था. पठान ने केडीए और वन विभाग की करीब 15 बीघा भूमि पर कब्जा कर अपना फार्म हाउस बनवाया था, जिसे प्रशासन ध्वस्त कर दिया था. वहीं, मार्च 2024 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पठान ने विरोध किया था, जिसको लेकर विभाग की टीम ने अनंतपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया था. मामले में पठान 16 दिन तक जेल में बंद रहे. वहीं, अभी पठान के खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- शरीफ खान से बने शुभम अग्रवाल, बेटे ने भी अपनाया सनातन धर्म, बताई यह वजह... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news