Rajasthan News: मकर संक्रांति पर सियासत वाली पतंगों ने भी आसमान में उड़ान भरी. कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने जमकर पतंगबाजी की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पेच लड़ाए. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पतंग महोत्सव में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पतंग लंबी चलने वाली है. अभी पतंग कटने का कोई डर नहीं है. साथ ही कहा कि आप देखते रहिए अगले कुछ और सालों में पतंग ऊंचाई पर पहुंचेगी.
Trending Photos
Rajasthan News: मकर संक्रांति पर आसमान में रंग बिरंगी पतंग ने जहां अपना डेरा डाला, वही सियासत के जाबाजों ने भी पतंग बाजी पर हाथ आजमाएं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सुबह मुख्यमंत्री आवास और जल महल की पाल पर पतंग उड़ाई. वही, कांग्रेस के नेताओं ने भी पतंग बाजी में खूब पेच लड़ाए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किशनपोल बाजार सौंखियों का रास्ता में पतंगबाजी महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान पतंगबाजी में राठौड़ की पहली पतंग कटी, तो राठौड़ ने कहा कि सलाहाकारो की वजह से पतंग कटी है, लेकिन दूसरी बार जब टॉप फ्लोर से राठौड़ ने पतंग उड़ाई तो दो पतंग को राठौड़ ने काटा भी. हालांकि इस बीच कई लोगों में राठौड़ के राजनीतिक जीवन को लेकर सुगबुगाहट दिखी. लोगों में चर्चा हुई कि पहली पतंग कटने का मतलब विधायक की टिकट कटना रहा, लेकिन दो पतंग काटने का मतलब राज्यसभा और प्रदेशाध्यक्ष बनना रहा.
भजनलाल की पतंग कितने ऊपर पहुंचेगी पता चल जाएगा- राठौड़
इस दौरान मीडिया कर्मियों ने राठौड से सवाल पूछा कि क्या लगता है, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पतंग कितनी ऊंची जाएगी. इस पर राठौड़ ने कहा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री तीसरी बार बने, भजनलाल जी मुख्यमंत्री बनने के बाद राजस्थान के विकास में लगे हैं. अभी चार वर्ष और है, पता चल जाएगा कितने ऊपर पहुंचेगी मुख्यमंत्री की पतंग.
राजनीति में नीतिगत विरोध, लेकिन दुश्मनी नहीं- राठौड़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजनीति और पतंगबाजी को लेकर कहा पतंगबाजी से उमंग का वातावरण बनता है, राजनीति में पतंग काटना एक अलग चीज है, यहां तो एंजॉय करना है. राजनीति चुनाव के समय में करनी चाहिए बाकी समय में एक दूसरे के सहायोगी बने, विकास में भागीदार बने. राजनीति में नीतिगत विरोध हो सकता है दुश्मनी नहीं, आपस में प्रेम भाईचारा रखें. हम रिश्ता करते हैं तो पूछते हैं कि सामने वाला कौन सी राजनीतिक पार्टी का है ? जब रिश्ते में इस तरह नहीं पूछते तो प्रेम से बने रहना चाहिए.
दिल्ली चुनाव में आम आदमी कांग्रेस की कटेगी पतंग
दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा दिल्ली में चुनाव है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की पतंग कट चुकी है, भारतीय जनता पार्टी की पतंग ऊंचाइयों पर है. कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर कहा कि परिवारवाद खत्म हो चुका. कांग्रेस में भी परिवारवाद से अलग हटकर नीतिगत सिद्धांत की राजनीति करना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति जो राजनीतिक विचारधारा से जुड़ा हुआ है उसको अवसर दें कांग्रेस जिंदा रहेगी. हम चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष को मजबूत रहना चाहिए लोकतंत्र का तकाजा है कि पक्ष और विपक्ष दोनों राजनीतिक पार्टियों बनी रहे, हम नहीं चाहते कि विपक्ष समाप्त हो जाए. विपक्ष तभी जिंदा रहेगा तब वह नीतिगत सिद्धांतों के आधार पर राजनीति करेगा. केवल एक परिवार की राजनीति करके कुछ भी कह दिया यह ठीक नहीं है. पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र होना चाहिए.
मदन राठौड़ ने कहा पतंगबाजी के इस अवसर पर संदेश देना चाहूंगा कि पतंग उड़ाओ, लेकिन चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करें, चाइनीज मांझे से जान तक जा चुकी है. देश में निर्मित मांझे का ही प्रयोग करें. चाइनीस मांझे का उपयोग करना नुकसानदायक है.
ये भी पढ़ें- हवा में उड़ रही मौत की डोर! जयपुर में अब तक 49 लोग घायल, तस्वीरें कर सकती है विचलित
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!