Nagaur News: पतंगबाजी बनी मासूम के लिए काल, ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से 9 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601790

Nagaur News: पतंगबाजी बनी मासूम के लिए काल, ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से 9 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

Nagaur News: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को सदमे में डाल दिया है. मकर संक्रांति के त्योहार पर एक परिवार में तब मातम छा गया, जब 9 साल का बच्चा पतंग उतारने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

Nagaur News: पतंगबाजी बनी मासूम के लिए काल, ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से 9 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

Nagaur News: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को सदमे में डाल दिया है. मकर संक्रांति के त्योहार पर एक परिवार में तब मातम छा गया, जब 9 साल का बच्चा पतंग उतारने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मकराना के गुलजारपुरा इलाके में रहने वाले सिकंदर का परिवार हाल ही में कोलकाता से आकर डीडवाना-कुचामन जिले में किराए पर रहता है. मकर संक्रांति के मौके पर 9 साल का इरफान खेलते-खेलते पतंग उतारने के लिए नादानी में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. जैसे ही उसने ट्रांसफार्मर को छुआ, वह तेज करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी और बिजली संचालन को बंद करवाया. बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और अपने झुलसे हुए मासूम को देखते ही बिलख पड़े. लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को बताया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का जायजा लिया. मकराना पुलिस ने बच्चे के शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पतंग ट्रांसफार्मर के ऊपर फंसी हुई थी, जिसे उतारने के लिए बच्चा वहां पहुंच गया था और यह हादसा हो गया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को सहमा कर रख दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से बच्चे के परिजन सुध-बुध खो बैठे हैं.

Trending news