Dausa News: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में एक धर्मशाला के कमरे में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं. मौत के पीछे की वहज का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है और पता लगा रही है कि यह सामूहिक हत्या...
Trending Photos
Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर क्षेत्र में एक धर्मशाला से 4 लोगों के शव मिले हैं. धर्मशाला का एक कर्मचारी जब सफाई करने कमरे में पहुंचा तो उसने मौक पर 4 शवों को देखा तो चीख पड़ा. दो शव बिस्तर पर थे, तो 2 शव नीचे पड़े हुए थे. धर्मशाला के कर्मचारी की सूचना पर टोडाभीम थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मेंहदीपुर बालाजी में धर्मशाला में चार शव मिलने के मामले में पुलिस ने FSL से साक्ष्य जुटाने के बाद शव टोडाभीम मोर्चरी में रखवा दिए हैं. मृतक एक ही परिवार के पति पत्नी बेटा और बेटी हैं. सुरेन्द्र कुमार परिवार के साथ 12 जनवरी को बालाजी आए थे. उन्होंने बेटे नितिन की आईडी से राधा कृष्ण आश्रम में कमरा लिया था.
करौली एसपी ने प्रथम दृष्टया इसे सामूहिक सुसाइड का मामला माना है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी मौत की वजह साफ हो पाएगी. हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है. मृतक परिवार के लोग देहरादून के निवासी थे. अब सवाल उठता है कि देहरादून से आकर यहां क्यों सभी ने आत्महत्या की?, आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी परिवार के सामने?, किस संकट से जूझ रहा था परिवार? बताया जा रहा दोपहर में एक साथ सभी लोग खुशी से देखे गए थे.
पुलिस के मुताबिक मेहंदीपुर बालाजी में करौली जिले की सीमा में आने वाली रामकृष्ण धर्मशाला में 12 जनवरी को कमरा बुक कराया गया था. इसके बाद ये हादसा हो गया है. जब सफाईकर्मी कमरे में पहुंचा तो चला पता इस कमरे में दो महिला और दो पुरुष रुके थे. मंगलवार को इन सभी को वापस जाना था.
पुलिस ने बताया कि शाम के समय धर्मशाला का कर्मचारी बाबूलाल योगी सफाई करने गया था, जहां उसने 4 शव कमरे में पड़े हुए देखे थे. रूम नंबर 119 में हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि या तो चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या फिर किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ खाने से सभी की मौत हो सकती है.