Trending Quiz : महाराणा प्रताप ने किसे घोड़े समेत दो टुकड़ों में काट दिया था ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601980

Trending Quiz : महाराणा प्रताप ने किसे घोड़े समेत दो टुकड़ों में काट दिया था ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

 

Maharana Pratap cut Bahlol Khan into two pieces along with the horse

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

सवाल-राजस्थान में किसा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट की क्षमता सबसे ज्यादा है ?
जवाब- सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट की क्षमता सबसे ज्यादा है.

सवाल- राम कृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने कब की थी ?
जवाब-राम कृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने साल 1897 में की थी.

सवाल-दिल्ली सल्तनत में दीवाने अर्ज विभाग किसके पास था ?
जवाब-दिल्ली सल्तनत में दीवाने अर्ज विभाग बलवन के पास था.

सवाल- गागरौन का युद्ध कब हुआ था ?
जवाब- साल 1519 में राणा सांगा के नेतृत्व में राजपूत संघ के खिलाफ गुजरात और मालवा की मुस्लिम ताकतों के बीच लड़ा गया था.

सवाल- महाराणा प्रताप ने किसे घोड़े समेत दो टुकडों में काट दिया था ?
जवाब- महाराणा प्रताप ने बहलोल खान को उसके घोड़े समेत दो टुकड़ों में काट डाला था.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.

Trending news