Rajasthan Government Scheme: पशुपालकों के लिए खुशखबरी! मंगला पशु बीमा योजना आवेदन की बढ़ी अंतिम तिथि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602075

Rajasthan Government Scheme: पशुपालकों के लिए खुशखबरी! मंगला पशु बीमा योजना आवेदन की बढ़ी अंतिम तिथि

Rajasthan Pashu Bima Yojana: राजस्थान के पशुपालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब पशुपालक आगामी बुधवार तक मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन कर सकते हैं. सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया है.

 

Symbolic Image

Rajasthan Pashu Bima Yojana: राजस्थान के पशुपालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. भजनलाल सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि पहले 12 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर अब 22 जनवरी कर दिया गया है. ऐसे में पशुपालक आगामी बुधवार तक अपने पशुओं के बीमा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

सर्वर धीरे चलने की वजह से आवेदन में कम
भजनलाल सरकार ने गत महीने पशुपालकों से मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन लेना शुरू किए थे, लेकिन पोर्टल का सर्वर धीरे चल रहा था. जिसकी वजह से लक्ष्य की तुलना में कम आवेदन प्राप्त हुए है. ऐसे में सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया. सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि को 12 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया है. पशुपालक इस योजना के लिए ऑनलाइन मोबाइल में एप डाउनलोड करके अथवा ई-मित्र पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

पशुओं का होगा निःशुल्क बीमा
बता दें कि मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए आर्थिक सुरक्षा देना है. इस योजना के तहत, पशुपालकों के पशुओं का बीमा निशुल्क किया जाता है. इसके लिए पशुपालकों को कोई प्रामीयम नहीं देना होता है. मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन के लिए पशुओं की टैगिंग जरूरी है. यह बीमा सिर्फ उन पशुओं का होगा, जिनका कोई बीमा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- कोटा में कांग्रेस नेता अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी को वन विभाग ने खोद डाला 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news