Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम एकदम से बदल गया है. बारिश के कारण तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एकदम से बदल गया है. वहीं, राजधानी में भी मौसम का मिजाज बदला गया है. शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. जामडोली, झालना डूंगरी सहित अन्य इलाकों बारिश में हो रही. वहीं, बारिश के कारण तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.
करौली शहर सहित अन्य क्षेत्रों में एक बार फिर घना कोरा छा गया. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी का स्तर कम रहने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए. ओस के साथ ही शीत लहर ने लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास कराया और लोग सर्दी से बचाव की जुगत में लगे हैं.
कड़ाके की सर्दी के बीच सुबह स्कूल जाने वाले छात्रों और रोजमर्रा के काम पर निकलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे के चलते गिर रही ओस की बूंदों ने भी परेशानी मे इजाफा किया है और लोग अलाप जलाकर सर्दी से बचाब की जुगत में लगे हैं. मौसम विभाग ने भी आगामी एक-दो दिन कोहरा छाने और हल्की की बारिश की संभावना जताई है.
राजसमंद जिले में सर्दी का सितम जारी है. आसमान में छाए बादलों के कारण सूर्यदेव की लुकाछुपी जारी है. सर्द हवाओं के चलते लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव का प्रयास कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है.
अजमेर के नसीराबाद में बुधवार को अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया. आसमान में छाए काले बादलों ने इलाके में अंधेरा कर दिया, जिससे सर्दी का प्रकोप बढ़ गया एवं ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ किसानों के लिए यह रिमझिम बारिश वरदान साबित होगी. इससे खेतों में खड़ी फसलों को लाभ मिलेगा. मौसम में आए इस बदलाव से सर्दी और बढ़ गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 17 जिलों में आज यानी बुधवार को अलर्ट जारी किया है. कोटा, अजमेर, भरतपुर, और जयपुर के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना है.