Trending Quiz : राजस्थान में गागरौन का युद्ध कब हुआ था ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602572

Trending Quiz : राजस्थान में गागरौन का युद्ध कब हुआ था ?

Trending Quiz, General Knowledge Question: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं. 

 

 Rajasthan history the battle of Gagron

Trending Quiz, General Knowledge Question: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं. 

सवाल - राजस्थान में मानगढ़ नरसंहार कहां हुआ था ?
जवाब - राजस्थान में मानगढ़ नरसंहार 17 नवंबर 1993 को ब्रिटिश राज में हुआ था और हजारों आदिवासियों की हत्या कर दी गयी थी. इस नरसंहार को जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समान ही माना जाता है.

सवाल - राजस्थान की मंकी वैली कहां है ?
जवाब- राजस्थान की मंकी वैली जयपुर को कहा जाता है.

सवाल-साहेबा का युद्ध कब हुआ था ?
जवाब-साहेबा का युद्ध 1541-42 में हुआ था, जब राम मालदेव ने बीकानेर राव जैतासी पर हमला कर उसे हरा दिया.

सवाल-राजस्थान का पंखों का शहर किसे कहा जाता है ? 
जवाब- राजस्थान के जैसलमेर को पंखों का शहर कहा जाता है.

सवाल- देश की एकमात्र खारी नदी जो राजस्थान में ही बहती है ?
जवाब-देश की एकमात्र खारी नदी लूनी है जो थार रेगिस्तान से होकर बहती है और गुजरात के कच्छ के रण में समाप्त होती है.

सवाल-राजस्थान का कौन सा गांव हॉटेंड कहलाता है ?
जवाब-राजस्थान के जैसलमेर के कुलधरा गांव को हॉंटेड विलेज कहते हैं.

सवाल- राजस्थान में गागरौन का युद्ध कब हुआ था ?
जवाब-साल 1519 में राजस्थान में गागरौन के पास मेवाड़ के राणा सांगा के नेतृत्व में राजपूत संघ के खिलाफ गुजरात और मालवा की संयुक्त मुस्लिम ताकतों के बीच लड़ा गया था.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.

 

Trending news