Sikrai: पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक में उठे मुद्दे, मंत्री ने दिया आश्वासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1238901

Sikrai: पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक में उठे मुद्दे, मंत्री ने दिया आश्वासन

दौसा की सिकंदरा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान सुल्तान बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

 पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक

Dausa: दौसा की सिकंदरा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान सुल्तान बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचों ने पिछले 9 माह से पंचायत समिति के बजट के अभाव में विकास के कार्य नहीं होने का मुद्दा गंभीरता से उठाया. 

इस दौरान एक बार तो साधारण सभा की बैठक में हंगामा शुरू हो गया. हंगामा बढ़ता देख प्रधान ने सदस्यों से समझाइश की. प्रधान ने बताया कि विकास कार्यों के बजट को पंचायत समिति के नए भवन निर्माण में समायोजित के लिए रोका हुआ है.ऐसे में पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. प्रधान ने बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश से विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत कराने की मांग की. 

प्रधान ने बताया कि करीब 3 करोड़ रुपए का बजट पंचायत समिति के नए भवन निर्माण के लिए रोका है, जबकि भवन निर्माण के लिए अलग से बजट सरकार के द्वारा स्वीकृत होना चाहिए था. ऐसे में बजट के अभाव में ग्राम पंचायतों के विकास कार्य रुके हुए.पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बताया कि गढ़ गांव में पिछले 9 माह में एक भी विकास के कार्य नहीं हुए. 

शेखपुरा सरपंच विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायतों में 5 से 6 टैंकर प्रतिदिन लगाए हुए, लेकिन अभी तक उनकी पंचायत में एक माह में 5 टैंकर की जलापूर्ति हुई है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री से जलदाय विभाग द्वारा टैंकर आपूर्ति की जांच कराने की मांग की है. कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए. 

सरपंच श्रवण सिंह सूबेदार ने कहा कि कैलाई पंचायत मुख्यालय को राष्ट्रीय राजमार्ग 21 से जोड़ने वाली लिंक सड़क 20 वर्ष पहले बनी थी.ऐसे में पंचायत मुख्यालय को जाने वाली सड़क जीर्ण शीर्ण हो चुकी है. उसके बावजूद भी सड़क का नवीनीकरण नहीं कराया जा रहा. उन्होंने सड़क का जल्द नवीनीकरण कराने की मांग की है. गांगदवाड़ी सरपंच प्रतिनिधि धारा सिंह मीणा ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले 1 वर्ष से अंग्रेजी विषय का व्याख्याता नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. 

उन्होंने मंत्री से जल्द अंग्रेजी विषय व्याख्याता लगाने की मांग की है. प्रधान सुल्तान बैरवा ने मंत्री से पंचायत समिति क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा व आगजनी की घटना को लेकर सिकंदरा में अग्निशमन कार्यालय खुलवाने की मांग की है.बैठक में उप प्रधान केसंता गुर्जर ने कहा कि मनरेगा के कार्यों में मैट द्वारा धांधली की जा रही है. मैट के लापरवाही करने से मजदूरों को उचित रुपए नहीं दिए जा रहे हैं.उन्होंने अधिकतर पंचायतों में काफी लंबे समय से लगे मैट द्वारा अनियमितता करने की शिकायत की है. 

यह भी पढ़ें-उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम

इस पर सभी पंचायतों के सरपंचों ने सर्वसम्मति से धांधली करने वाले मेटो को हटाने की मांग की.मंत्री ने लापरवाही करने वाले मैट को हटाकर नए मैटो को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए. सरपंच विजय सिंह गुर्जर ने सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सरकार द्वारा लगाई गई सोलर लाइट खराब होने की जानकारी दी. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की है. 

बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती पर निगम अभियंताओं के द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत की. सदस्यों ने निगम द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती की सूचना नहीं देने एवं आपूर्ति सुचारू करने में लापरवाही करने की शिकायत की. गढ़ सरपंच तोफा देवी महावर ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र द्वितीय के समीप हाईटेंशन लाइन के तार जमीन से करीब 4 फीट ऊपर झूल रहे हैं जिससे हादसा होने का खतरा है. बैठक में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, विकास अधिकारी बाबूलाल मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी के. के. मुद्गल, सहायक अभियंता रमेश मीणा, वरिष्ठ लिपिक मिथलेश शर्मा, सहायक लेखाकार प्रथम हरसहाय मीणा, सहायक लेखाकार सुशील गुर्जर आदि मौजूद थे.

Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA

 

 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news