मेहंदीपुर बालाजी में बड़ा हादसा होते-होते चला, श्रद्धालुओं में मच गई भगदड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270606

मेहंदीपुर बालाजी में बड़ा हादसा होते-होते चला, श्रद्धालुओं में मच गई भगदड़

आज बालाजी कस्बे के मुख्य बाजार में उदयपुरा तिराहे के पास रिमझिम बारिश के बीच बिजली की केबल में अचानक स्पार्किंग हुई और चिंगारी उठने लगी. इससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं तथा दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. बिजली के खम्भे पर उठ रही चिंगारियां देख ऐसा लगा मानो कोई आतिशबाजी कर रहा हो.

मेहंदीपुर बालाजी में बड़ा हादसा होते-होते चला, श्रद्धालुओं में मच गई भगदड़

Sikrai: जिले की धार्मिक नगरी घाटा मेहंदीपुर बालाजी में आज फिर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी. वैसे तो मेहंदीपुर बालाजी में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है लेकिन मंगलवार और शनिवार को बालाजी के भक्तों का सैलाब उमड़ता है. इसी बीच बिजली ट्रांसफार्मर और केबल में फाल्ट से हादसे हो रहे हैं लेकिन बिजली निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. 

आज बालाजी कस्बे के मुख्य बाजार में उदयपुरा तिराहे के पास रिमझिम बारिश के बीच बिजली की केबल में अचानक स्पार्किंग हुई और चिंगारी उठने लगी. इससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं तथा दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. बिजली के खम्भे पर उठ रही चिंगारियां देख ऐसा लगा मानो कोई आतिशबाजी कर रहा हो.

यह भी पढे़ं- REET 2022: जयपुर में 23-24 को परीक्षार्थियों-प्रशासन की परीक्षा, अभय कमांड सेंटर से होगी निगरानी

काफी देर तक लगातार चिंगारियां और धुआं उठने से केबल के नीचे संचालित दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने जान जोखिम में डालकर अपना सामान हटाया. वहीं, श्रद्धालुओं ने भी इधर-उधर भागकर जान बचाई. हादसे के वक्त बिजली के खंभे के नीचे बाइक भी खड़ी हुई थी लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने पावर हाउस पर फोन कर सप्लाई बंद कराई. इस दौरान बिजली की केवल टूटकर पोल से नीचे भी गिर गई.

बता दें कि कुछ दिन पहले बालाजी मंदिर के पास रखें एक ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से अचानक आग लग गई थी. इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया था. वहीं पिछले दिनों राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिये आये थे. उस दौरान उन्होंने ने भी बिजली संबंधी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद निगम के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के निर्देशों का भी कोई असर नहीं हुआ और समस्याएं जस की तस बनी हुई है. वहीं, लोगों की माने तो यह समस्या मेहंदीपुर बालाजी की नहीं बल्कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं. उसके बावजूद भी बिजली विभाग के कारिंदे लापरवाह बने रहें, यह महकमे की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह भी है.

Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA

दौसा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र

ह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'

यह भी पढे़ं-  पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

 

Trending news