Rajasthan News: मंत्रियों के आगे दौड़ने वाली पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर सर्कुलर है भी या नहीं? किरोड़ी लाल मीणा ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2465465

Rajasthan News: मंत्रियों के आगे दौड़ने वाली पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर सर्कुलर है भी या नहीं? किरोड़ी लाल मीणा ने दिया जवाब

Rajasthan News: मंत्रियों के आगे दौड़ने वाली पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर सर्कुलर है भी या नहीं? बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इसको लेकर जवाब दिया है.

kirodilal meena

Rajasthan News: मंत्रियों के आगे दौड़ने वाली पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है.

बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्रियों के आगे दौड़ने वाली पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर कहा,'' यह सर्कुलर में ही नहीं है. बेवजह मंत्रियों के आगे पीछे पुलिस की एस्कॉर्ट दौड़ती है. ऐसे में पुलिस का समय खराब होता है. अगर पुलिस इस समय को आमजन की रक्षा सुरक्षा सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने में लगाए तो बेहतर होगा.''

किरोड़ीलाल मीणा ने कहा,'' जहां तक मुझे जानकारी है ऐसा कोई सर्कुलर ही नहीं है. उसके बावजूद भी पुलिस की एस्कॉर्ट मंत्रियों के साथ चलती है. मुझे भी एस्कॉर्ट की कोई जरूरत नहीं है. कम से कम मेरे यहां तो पुलिस एस्कॉर्ट नहीं चले. पुलिस का जो काम है वह पुलिस करे ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हो और जनता को भी राहत मिले. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्रियों के साथ चलने वाली एस्कॉर्ट के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मांग की है इस पर वह ध्यान दें.''

किरोड़ी लाल मीणा ने PM मोदी को लेकर दिया था हाल ही में बयान

बता दें कि हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा ने बयान देते हुए कहा था,''लोग कहते हैं कि मोदी जी मेरे दोस्त हैं हां बिल्कुल है मैं भी कहता हूं.'' जब उनसे पूछा गया कि आप ना तो केंद्र में मंत्री बने ना और यहां भी आधे अधूरे मंत्री बने हो तो उन्होंने कहा कि बात भी सही है, लेकिन 2018 में जब में मीणा हाईकोर्ट में मोदी जी को लाया था, उस मीणा हाईकोर्ट में किसी जाति का कोई भेदभाव नहीं है. अपने सामाजिक कार्यों को याद करते हुए किरोड़ी ने कहा कि सभी जाति, समुदाय के लोगों की हर सम्भव मदद की है.

Trending news