Rajasthan News: लाम्बाहरि सिंह हरिसागर कुंड में मंगलवार को मिले नाबालिग लड़की के शव के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. छात्रा ने प्रेम प्रसंग में कुंड में कूदकर सुसाइड किया था.
Trending Photos
Rajasthan News: लाम्बाहरि सिंह हरिसागर कुंड में मंगलवार को मिले नाबालिग लड़की के शव के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. छात्रा ने प्रेम प्रसंग में कुंड में कूदकर सुसाइड किया था. इसके लिए उसके प्रेमी गणेश चौधरी को आत्महत्या करने के लिए मजबूरन करने पर गिरफ्तार किया है. SP विकास सांगवान ने बताया कि मृतका और उसका प्रेमी गणेश के बीच करीब डेढ़ साल की कॉल रिकॉर्डिंग का रिकॉर्ड सामने आया है. दोनों में बातचीत होती थी.
आरोपी लांबाहरि सिंह कस्बे में कैफे चलाता था. मृतका छात्रा से मुलाक़ात करीब डेढ़ - पौने दो साल पहले कैफे में हुई थी. जहां आरोपी पचेवर थाना क्षेत्र के डेठाणी निवासी गणेश चौधरी (23) पुत्र रामेश्वर जाट ने छात्रा प्रिया से दोस्ती की. फिर दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरु हुई. आरोपी ने नाबालिग छात्रा को धीरे-धीरे अपने प्रेमजाल में फंसाया. आरोपी से शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग छात्रा आरोपी के प्यार में इस तरह से डूब गई कि आरोपी से शादी तक करने के लिए कह दिया. लड़का इसके लिए मना करता रहा. इसको लेकर दोनों में कुछ दिनों से मोबाइल पर ही झगड़ा होता रहता था. दोनों के बीच मामला बढ़ा तो आरोपी ने लड़की का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. इसी लड़की ओर ज्यादा तनाव में रहने लगी. संभवत उसने परेशान होकर सुसाइड कर लिया.
SP सांगवान ने बताया कि नाबालिग लड़की का सुसाइड करना सामने आ रहा है. हालांकि इस सुसाइड के लिए उसका प्रेमी भी जिम्मेदार है. उसने उसे सुसाइड करने के लिए मजबूर करना सामने आया है. इस जुर्म में उसे आज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने प्रिया जांगिड़ के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. परिजनों को भरोसा दिलाया था कि उन्हे न्याय मिलेगा. अपराधी कोई भी उसे सख्त सजा दिलाएंगे. इस मौके पर मंत्री ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये.
SP सांगवान ने बताया कि छात्रा ने सुसाइड से पहले होने अपने प्रेमी गणेश का अपने मोबाइल पर स्टेट्स भी लगाया था. मृतका गणेश को कान्हू के नाम से बुलाती थी. उसने कान्हू नाम का स्टेट्स लगाया था. मृतका छात्रा आखिरी बार 7 फ़रवरी को गई स्कूल गई थी. फिर वह 9 फ़रवरी शाम करीब 4 बजे घर से निकली थी. परिजनों अपने स्तर से उसे तलाशा भी, लेकिन वह नहीं मिली. फिर 12 फ़रवरी को उसका शव कुंड में मिला. कुंड में छात्रा प्रिया का शव मिलने के बाद परिजनों ने गणेश पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट थाने में दी थी.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आए दिन परिजन और ग्रामीण धरना, प्रदर्शन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Ajmer Udaipur Highway Horror Story: अजमेर-उदयपुर हाइवे से जाता वो खूनी रास्ता, जहां लाल जोड़े वाली डरावनी दुल्हन से होता है सबका सामना
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!