Rajasthan News: राजस्थान में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, डूंगरपुर में सांसद के सूचना पर कार्रवाई, पुलिस ने 11 लोगों को किया डिटेन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2648923

Rajasthan News: राजस्थान में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, डूंगरपुर में सांसद के सूचना पर कार्रवाई, पुलिस ने 11 लोगों को किया डिटेन

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड भगोरा फला गांव में धर्म परिवर्तन की शिकायत मिलने पर साबला पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान एक घर में 11 लोग प्रार्थना सभा करते मिले.

 

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड भगोरा फला गांव में धर्म परिवर्तन की शिकायत मिलने पर साबला पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान एक घर में 11 लोग प्रार्थना सभा करते मिले. जिसपर पुलिस ने घर मालिक दंपत्ति और वहां मौजूद 11 लोगों को डिटेन किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. 

यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर काल बना होटल... पति पत्नी ने रूम बुक कर गुजारी रात, अगले दिन...

साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने उदयपुर रेंज आईजी को मुंगेड भगोरा फला में छगनलाल के घर पर धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत की थी. जिस शिकायत पर साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुंगेड भगोरा फला में छगनलाल भगोरा के घर दबिश दी. 

जहां पर छगनलाल के घर में 6 पुरुष व 5 महिलाएं मौजूद थी. जिनको घर मालिक छगनलाल व उसकी पत्नी इसाई धर्म की प्रार्थना करवा रहे थे. जिसपर पुलिस ने सभी लोगों को डिटेन किया है. वहीं उनसे पूछताछ करते हुए धर्म परिवर्तन के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद जो भी बात सामने आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें  धर्म परिवर्तन से जुड़ी एक और बड़ी खबर

बीकानेर शहर के बंगलानगर इलाके में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में काफी लोगों को एकत्रित किया गया है. जहां पर जबरदस्ती धर्मांतरण करवाया जा रहा है. जैसे ही ये खबर फैली उसके बाद विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने कई संदिग्धों को पुलिस को सौंपा है. 

प्रथम दृष्टया जो साक्ष्य मिले हैं, वे काफी चौंकाने वाले हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिन लोगों को संदिग्ध बताया जा रहा है. वे बाहर से आए हुए हैं. यहां कई महिला, पुरुष व बच्चे भी हैं, जो यहां इलाज के लिए आए थे. ये यहां क्यों और कैसे पहुंचे. इसका जवाब पुलिस जांच में ही सामने आएगा.

जानकारी के अनुसार आज सुबह जैसे ही इस संबंध में हिंदू संगठनों को यह सूचना मिली, तो सभी नेता मौके पर पहुंचे. हिंदू जागरण मंच के कैलाश भार्गव और विश्व हिंदू परिषद के अनिल ने बताया कि अंदर यीशु की प्रार्थन चल रही थी. अंदर जाने पर पता चला कि कई लोग जमा थे, जो लोग यहां थे उनमें से कुछ असाध्य रोग से पीड़ित भी थे. बच्चे और महिलाएं भी थीं. 

जानकारी के अनुसार जिस घर में यह कार्य हो रहा था, वो घर किराए का था. इस दौरान मौके पर बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ता सहित अनेक लोग मौजद रहे. कार्यकर्ताओं ने जब विरोध किया, तो मोहल्ले के लोग भी आ गए. इस बीच पुलिस पहुंची. पुलिस को कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक कागज, वस्तुएं और संदिग्धों को सुपुर्द किया. 

आरोप है कि कुछ लोगों के पास तो वापस घर जाने के पैसे भी नहीं थे. उन्हें टैक्सी के पैसे भी दिए गए. एक आरोप यह भी है कि इन लोगों को 20-25 हजार रुपये देने का लालच देकर धर्मांतरण के लिए बुलाया गया था. मोहल्ले वालों का कहना है कि यहां काफी समय से लोगों का आना जाना था. इसलिए उन्हें शक हुआ. फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.

Trending news