Alwar News: रामगढ़ में शादी समारोह के दौरान 40 वर्षीय युवक मुकेश की सूखे कुएं में गिरने से मौत हो गई. बाथरूम करने के दौरान वह अंधेरे में कुएं में जा गिरा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Rajasthan News: रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब 40 वर्षीय युवक की सूखे कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक अपने पड़ोसी भतीजे की बारात में शामिल होने आया था, लेकिन शादी की खुशियों के बीच यह हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश (पुत्र लीलाराम जाटव), जो इंद्रगढ़ वास पुतली सालपुर का निवासी था, अपने गांव से करेरिया, रामगढ़ बारात में शामिल होने आया था. देर रात करीब 11:30 बजे, जब बारात लड़की के घर पहुंचने ही वाली थी, तभी मुकेश सड़क किनारे बाथरूम करने के लिए रुका. अंधेरा होने के कारण उसे पास ही स्थित करीब 150 फीट गहरा सूखा कुआं नजर नहीं आया और वह उसमें गिर गया. घटना को पास में खड़े एक ग्रामीण ने देख लिया और तुरंत शोर मचाया. मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उसे कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी.
परिजनों के अनुसार, मुकेश पिछले 15 वर्षों से महिलाओं के कपड़े सिलने का काम करता था और कभी भी बाहरी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होता था. लेकिन इस बार अपने भतीजे की जिद पर पहली बार किसी शादी समारोह में आया था, जहां यह हादसा हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों (दो बेटे, दो बेटियां) को छोड़ गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- खेल-खेल में हुई मासूम की दर्दनाक मौत, चारे में लगी आग में झुलसे बच्चे
Reported By- स्वदेश कपिल