Jodhpur News: खेलते-खेलते बालकनी से गिरी 3 साल की बच्ची, काफी देर तक किसी ने नहीं संभाला, हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2648603

Jodhpur News: खेलते-खेलते बालकनी से गिरी 3 साल की बच्ची, काफी देर तक किसी ने नहीं संभाला, हालत नाजुक

Jodhpur News: पाली के नौलखा रोड पर दर्दनाक हादसा! खेलते हुए 3 साल की मासूम दूसरी मंजिल से गली में गिरी. सिर में गंभीर चोट, बेहोश हालत में मिली. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर, सर्जरी जरूरी.

 

Jodhpur News

Rajasthan News: पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र के नौलखा रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक 3 साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गई. हादसे के बाद बच्ची कुछ देर तक गली में बेहोश पड़ी रही, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की नजर पड़ी, जिसने तुरंत बच्ची को उठाया और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों को घटना का पता चला तो घर में कोहराम मच गया.

बच्ची के परिजनों के अनुसार, इरफान खान की 3 वर्षीय बेटी घर की दूसरी मंजिल पर खेल रही थी. परिवार के लोग अपने कामों में व्यस्त थे और बच्ची पर ध्यान नहीं दे सके. इसी दौरान खेलते-खेलते बच्ची संतुलन खो बैठी और बालकनी से सीधा नीचे गली में आ गिरी. सिर के बल गिरने के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश हो गई. परिजन तुरंत बच्ची को लेकर बांगड़ चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिर में अंदरूनी चोटों की पुष्टि की. स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के सिर में ऑपरेशन करना पड़ेगा और सर्जरी आवश्यक होगी.

इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बच्ची बालकनी से गिरती है और गली में अचेत हो जाती है. यह हादसा परिजनों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. वहीं, यह घटना अभिभावकों के लिए भी एक चेतावनी है कि छोटे बच्चों को घर की बालकनी और ऊंची जगहों पर अकेला न छोड़ें, क्योंकि एक पल की लापरवाही बड़े हादसे का रूप ले सकती है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: नाबालिग को देर रात घर से भगाकर ले गया मुंबई, फिर कई बार...
Reported By- सुरेश पवार

Trending news