Sikar News: महाकुंभ से लौट रही तेज रफ्तार बस की एम्बुलेंस में भिड़ंत, चालक की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2648313

Sikar News: महाकुंभ से लौट रही तेज रफ्तार बस की एम्बुलेंस में भिड़ंत, चालक की दर्दनाक मौत

Sikar News: सीकर के जयपुर रोड पर शनिवार देर रात बस और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस पूरी तरह पिचक गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Sikar News

Rajasthan News: जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी के सामने शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज़ रफ्तार बस और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे पास से गुजर रही एक कार भी चपेट में आ गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस पूरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति तेज़ थी, और अचानक सामने आई एंबुलेंस से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में रामपुरा निवासी एंबुलेंस चालक नेमीचंद की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चालक भानाराम पुत्र मोहनराम गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया. सूत्रों के अनुसार, बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे. वे खाटू श्याम जी के दर्शन कर सरदारशहर की ओर जा रहे थे. रात करीब 10 बजे जब बस सीकर पहुंची, तब यह हादसा हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया. इस बीच, पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भानाराम की हालत गंभीर बताई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. इस भीषण सड़क दुर्घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें- खेल-खेल में हुई मासूम की दर्दनाक मौत, चारे में लगी आग में झुलसे बच्चे

Trending news