Influenza- B Virus: हनुमानगढ़ में इन्फ्लूएंजा बी वायरस तेजी से फैल रहा है, जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई और 20 से अधिक अस्पताल में भर्ती हैं. प्रशासन अलर्ट पर है और स्क्रीनिंग जारी है. राजौरी जैसी स्थिति से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक नए वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिसने अब तक तीन मासूम बच्चों की जान ले ली है, जबकि 20 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. तेजी से फैल रहे इस संक्रमण ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. मृतक बच्चों के सैंपल की जांच के बाद पुष्टि हुई कि वे इन्फ्लूएंजा बी वायरस से पीड़ित थे. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और संक्रमित बच्चों के संपर्क में आए 17 अन्य लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर से सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित इलाकों में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है. करीब 10 सरकारी स्कूलों में खांसी, बुखार और गले में दर्द से पीड़ित 60 बच्चों की पहचान की गई है, जिन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, घर-घर सर्वे किया जा रहा है ताकि नए मामलों की जल्द से जल्द पहचान हो सके.
राजौरी जैसी त्रासदी की आहट
हनुमानगढ़ में बढ़ते मामलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की उस रहस्यमय बीमारी की याद दिला दी है, जिसने अब तक 9 लोगों की जान ले ली है. राजौरी के बददल गांव में इस अज्ञात बीमारी ने एक ही परिवार के सात और दूसरे परिवार के दो सदस्यों की जिंदगी छीन ली. यहां तक कि एक महिला, जिसने पहले ही अपने तीन बच्चों को इस बीमारी के कारण खो दिया था, वह भी इसी संक्रमण का शिकार हो गई.
राजौरी की घटना के बाद वहां पीजीआई चंडीगढ़, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की टीमें पहुंची थीं, लेकिन अब तक बीमारी के मूल कारण का पता नहीं चल सका है. हनुमानगढ़ में हालात बिगड़ने से पहले ही प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतनी होगी ताकि यहां भी स्थिति बेकाबू न हो जाए.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर, सावधानी बरतने की अपील
हनुमानगढ़ में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराने की बजाय सतर्कता बरतें.
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि यह एक मौसमी संक्रमण है, लेकिन लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. अगर किसी को बुखार, खांसी, गले में दर्द, बदन दर्द या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है. राजौरी जैसी स्थिति से बचने के लिए हनुमानगढ़ प्रशासन को तेजी से कार्रवाई करनी होगी. सही समय पर जांच, इलाज और बचाव के उपाय ही इस वायरस के बढ़ते खतरे को टाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में नए वायरस का बरपा कहर, 3 बच्चों की मौत, 20 का चल रहा इलाज