New Delhi Railway Station Accident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. हाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जताई है. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है.
Trending Photos
New Delhi Railway Station Accident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को अचानक से भगदड़ मच गई. इसमें कई लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने महाकुंभ के चलते रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भारी भीड़ के लिए रेलवे द्वारा किए गए इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए. वह बोले कि इतनी भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतजाम हो सकते थे. उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों के मारे जाने की खबर अत्यंत ही दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. कुंभ चलते उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतज़ाम किए जा सकते थे. ऐसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता था. आशा करता हूं कि इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे हालात दुबारा न बनें इस ओर भी रेल मंत्रालय ध्यान देगा. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में एडमिट किया गया है. यह घटना प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर रात 10 हुई. जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर भीड़ अचानक से बढ़ने से यह हादसा हो गया. इस भीड़ में ज्यादातर लोग महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे थे.
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. इस हादसे की हाईलेवल जांच के उन्होंने आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर घंटे 1,500 तक सामान्य टिकट बिक रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ तेजी से बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी. सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. म़तकों के परिवार को 10 लाख रुपए सरकार देगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!