Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर वागदरी नेत्र चिकित्सालय का करेंगे दौरा, स्वामी रामदेव को शिक्षाविदों से होगा संवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647998

Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर वागदरी नेत्र चिकित्सालय का करेंगे दौरा, स्वामी रामदेव को शिक्षाविदों से होगा संवाद

Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर आज वागदरी नेत्र चिकित्सालय का दौरा करेंगे. राज्यपाल सुबह 11.30 नेत्र चिकित्सालय में सांसद मद से निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे .

Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर वागदरी नेत्र चिकित्सालय का करेंगे दौरा, स्वामी रामदेव को शिक्षाविदों से होगा संवाद
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर आज वागदरी नेत्र चिकित्सालय का दौरा करेंगे. राज्यपाल सुबह 11.30 नेत्र चिकित्सालय में सांसद मद से निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे . वहीं दूसरी तरफ जयपुर जवाहर सर्किल स्थित ईपी के सैन्द्रल लॉन में स्वामी रामदेव शिक्षाविदों से संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल.

16 February 2025
19:35 PM

Rajasthan Live News: जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से शुरू होगा रनवे रिकार्पेटिंग कार्य. एयरपोर्ट पर 3407 मीटर लंबा है रनवे. वहीं 45 मीटर चौड़े रनवे के दोनों तरफ 15 मीटर अतिरिक्त शोल्डर स्पेस. तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जाएगा रनवे स्ट्रैंथनिंग का कार्य. कुल 2.04 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र पर रिकार्पेटिंग कार्य किया जाएगा. एयरपोर्ट पर 3065 मीटर लंबाई में समानांतर टैक्सीवे बनाया गया. इससे विमानों के टेक ऑफ और लैंडिंग में हो रही समय की बचत.

18:51 PM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर संभाग को लेकर ली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर संभागीय अधिकारियों से किया संवाद जयपुर संभाग के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने ली जानकारी. संभाग में चल रहे विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछा बैठक में आईएएस अभय कुमार, प्रवीण गोयल, भास्कर ए सांवत आईजी अजयपाल लांबा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

17:00 PM

Rajasthan Live News: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी से खबर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से महाकुंभ की तृतीय नि: शुल्क बस यात्रा रवाना पीठाधीश्वर मंहत डॉ नरेशपुरी महाराज के सानिध्य मे विधिवत पूजन और बालाजी के जयकारो के साथ बस हुई रवाना, मंदिर ट्रस्ट द्वारा रहेगी यात्रियों को ठहरने और भोजन व्यवस्था, 19 फ़रवरी और 22 फरवरी तक जारी रहेंगी फ्री बस यात्रा, महंत महाराज के इस सेवा कार्य की क्षेत्र में हो रही प्रंशसा, मंदिर कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के बाद श्रद्धालु जा सकेंगे प्रयागराज, मंहत नरेशपुरी महाराज की ओर से महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 8 में 13 जनवरी से चलाया जा रहा है मेहंदीपुर बालाजी सेवा शिविर व राजस्थान मंडपम.

16:30 PM

Rajasthan Live News: बाबा श्याम के दरबार में दर्शनों के लिए उमड़ी अपार पर भीड़, रविवार को श्रद्धालुओं की श्याम दीदार को लगी लम्बी कतारे, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम की चौखट पर पहुँच नवाया शीश, बाबा श्याम का रंगीन विभिन्न फूलों से किया मनमोहक श्रृंगार, श्री श्याम मंदिर कमेटी ने व्यवस्थाओं को दिया अंजाम, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे सुरक्षा व्यवस्था में जाब्ता के साथ हैं तैनात.

16:30 PM

Rajasthan Live News: फतेहपुर में सीएनजी गैस से भरे ट्रक और लोक परिवहन में भिड़ंत लोक परिवहन से टक्कर के बाद गैस का हो रहा है रिसाव दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर पुलिस ने आसपास के इलाके को कराया खाली हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं गैस रिसाव से आग लगने का खतरा हाईवे पर काफी दूर तक रोका ट्रैफिक लक्ष्मणगढ़ से भी एक और दमकल पहुंची रास्तों पर भरी पुलिस बल तैनात आस पास के लोगो को दूर जाने की दी हिदायत फिलहाल दमकल पानी का कर छिड़काव

15:45 PM

Rajasthan Live News: नसीराबाद के निकट लोरवाडा के पास हुआ भीषण सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवको को मारी जबरदस्त टक्कर हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत और दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल गंभीर घायलों को पहुंचायां नसीराबाद के सरकारी अस्पताल चिकित्सकों ने गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर किया अजमेर रैफर हादसे की सूचना पर सराना थाना पुलिस पहुंची मौके पर.

15:44 PM

Rajasthan Live News: CM भजनलाल शर्मा ने समाजसेवी भलाराम पटेल को भेजा सांत्वना संदेश, समाजसेवी भलाराम पटेल की माताजी गंगादेवी कलबी के निधन पर भेजा सांत्वना संदेश, CM भजनलाल शर्मा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति जताई गहरी संवेदना, समाजसेवी भलाराम पटेल हरावास की माताजी का गत 29 जनवरी को हुआ था निधन 

 

15:44 PM

Rajasthan Live News: योग गुरु बाबा स्वामी रामदेव ने की मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात बाबा स्वामी रामदेव दोपहर 2:30 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास बाबा रामदेव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर आए हुए हैं मुख्यमंत्री और स्वामी रामदेव के बीच एक घंटा से ज्यादा हुई बातचीत भारतीय शिक्षा बोर्ड के गठन को लेकर स्वामी रामदेव की हुई मुख्यमंत्री से बातचीत इसके अलावा योग सहित अन्य विषयों को भी लेकर हुई मुख्यमंत्री से चर्चा

13:45 PM

Rajasthan Live News: किसानों का 7 वें दिन भी धरना जारी, उपखंड कार्यालय के आगे लगातार डेट हुवे हैं किसान, चक्का जाम सफल के बाद किसान नेता बना रहे हैं आगे की रणनीति, चक्का जाम सफल के बाद किसानों ने 18 मार्च को ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया, किसानों की प्रमुख मांगे पानी,बिजली, फसल बीमा सहित अनेक मांगे हैं, प्रशासन भी लगातार किसानों से वार्ता में लगा हुआ है, किसानों की मांग है जल्द किसानों की पीड़ा का सरकार हल निकाले, पड़ाव स्थल पर दिन रात हजारों की संख्या में किसान डटे हुए हैं, किसान नेता महिपाल सारस्वत ने दी जानकारी

13:04 PM

Rajasthan Live News: मंगरोप SHO डॉ विवेक हरसाना की कार्रवाई, अवैध बजरी पर सख्ती, एक टेक्टर ट्रॉली जब्त,बनास नदी पुलिस दे रही लगातार दबिश,बजरी माफिया हुए भूमिगत, एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज.

13:04 PM

Rajasthan Live News: शार्ट सर्किट से विधुत ट्रांसफार्मर में लगी आग. शहर के चंद्रपोल गेट के पास की घटना आग लगने की सूचना विधुत विभाग और फायर ब्रिगेड को दी विभाग नें बिजली सप्लाई बंद की और फायर ब्रिगेड से आग बुझाई गनीमत रही की बड़ा हादसा नहीं हुआ आग लगने से क्षेत्र में एक बार तो अफरा तफरी फैली.

13:03 PM

Rajasthan Live News:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लेंगे शाम 4 बजे CMR में बैठक. जयपुर संभाग के डेवलपमेंट प्रपोजल्स को लेकर बैठक. CMR में होने वाली बैठक में ACS वाटर रिसोर्सेज. ACS एनर्जी, ACS फॉरेस्ट, ACS पीडब्ल्यूडी, ACS PHED, प्रमुख सचिव उधोग, राजस्व प्रमुख सचिव, LSG सेकेट्री, प्रमुख सचिव मेडिकल एंड हेल्थ, प्रमुख सचिव यूडीएच. देवस्थान सचिव, स्कूल एजुकेशन सचिव, टूरिज्म सचिव. मेडिकल एजुकेशन सचिव, चेयरमैन डिस्कॉम, कृषि सचिव. जयपुर संभागीय आयुक्त,JDC,जयपुर, दोसा, बहरोड-कोटपूतली, सीकर जिला कलेक्टर. जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर आयुक्त रहेंगे मौजूद. पुलिस कमिश्नर जयपुर, जयपुर रेंज पुलिस आईजी भी रहेंगे मौजूद. झुंझुनू, अलवर, खैरथल-तिजारा कलेक्टर VC के जरिए जुड़ेंगे. जयपुर रेंज के सभी SP, जिला स्तरीय अधिकारी VC के जरिए बैठक से जुड़ेंगे.

13:02 PM

Rajasthan Live News: डिप्टी CM दिया कुमारी पहुंची विराटनगर के गांव बाड़ी जोड़ी, त्रिवेणीधाम स्थित ठाकुरजी के किए दर्शन, बाड़ीजोड़ी गांव में राजकीय अस्पताल का किया लोकार्पण, डिप्टी CM दिया कुमारी का लोगों ने किया स्वागत, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद राव राजेंद्र सिंह भी है साथ मे मौजूद.

10:53 AM
10:51 AM

Rajasthan Live News: एक्यूप्रेशर व होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आज, रतनगढ़ पत्रकार संघ के नेतृत्व ने होगा शिविर आयोजित, रतनगढ़ के जैन परिषद भवन में आज 11बजे से होगा शिविर शुरू, स्व.जमना देवी सुखी देवी सारस्वत की पुण्य स्मृति में होगा शिविर आयोजित

10:51 AM

Rajasthan Live News: आसोप हाइवे पर एंबुलेंस पलटी, 8 लोग घायल, भोपालगढ़ अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद पांच घायल जोधपुर रेफर, आसोप पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल आंखों का शिविर करने जा रही थी टीम, गुरू हस्ती अस्पताल पीपाड़ की टीम जा रही आंखों के शिविर में

10:51 AM

Rajasthan Live News: दूदू जिला बहाली के लिए पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने भरी हुंकार. पूर्व मंत्री आज दूदू में सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाओं और व्यापारियों से विचार विमर्श और सुझाव के लिए लेंगे बैठक. सभा की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर गाँव गाँव जाकर बाँट रहे हैं पीले चावल. 22 फ़रवरी को जिला बहाली की माँग को लेकर करेंगे विशाल सभा. जयपुर में डालेंगे डेरा, सरकार से करेंगे जिला बहाल की मांग. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा टीकाराम जूली करेंगे संबोधित

10:50 AM
10:49 AM
10:48 AM
07:54 AM

Rajasthan Live News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली हादसे पर जताई संवेदना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली हादसे पर जताई संवेदना, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई हृदयविदारक दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें , उनके परिजनों को इस कठिन समय को सहने की शक्ति दे, साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ,ॐ शांति.

07:51 AM

Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर का डूंगरपुर दौरा

सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर का दौरा आज, वागदरी नेत्र चिकित्सालय आयेंगे राज्यपाल ओम माथुर, सुबह 11.30 तक पहुंचने का कार्यक्रम नेत्र चिकित्सालय में सांसद मद से निर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण, इसके बाद डूंगरपुर शहर भी आयेंगे राज्यपाल माथुर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत सिंह के निधन पर परिवार से करेंगे मुलाकात.

07:50 AM

Rajasthan Live News: योग गुरु स्वामी रामदेव आज आएंगे जयपुर 

जयपुर, योग गुरु स्वामी रामदेव आज आएंगे जयपुर, जवाहर सर्किल स्थित ईपी के सैन्द्रल लॉन " में शिक्षाविदों से संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा बोर्ड से लेकर 3 हजार से अधिक गैर सरकारी स्कूलों ने संचालको, प्रधानाधार्या से बाबा करेंगे संवाद.

07:49 AM

Rajasthan Live News: भाजपा संगठन चुनाव में शिकायतों का सिलसिला जारी

जयपुर, भाजपा संगठन चुनाव में शिकायतों का सिलसिला जारी, शिकायत के चलते सीकर बीजेपी जिला अध्यक्ष के निर्वाचन पर नोटिस, सीकर जिलाध्यक्ष की निर्वाचन में मापदंडों के उल्लंघन की शिकायत पर की गई कारवाई, बीजेपी प्रदेश अपील समिति ने जिला निर्वाचन अधिकारी को नोटिस देकर 7 दिन में मांगा जवाब, सांसद घनश्याम तिवारी की अध्यक्षता वाली अपील समिति में योगेंद्र सिंह तंवर, अजय पाल सिंह हैं सदस्य, समिति ने 13 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को भी अंतरिम रूप से रोका, वहीं 13 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन पर मांगी प्रत्यात्मक रिपोर्ट दो मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन पर लगी रोक को हटाने के आदेश, इसी तरह बरनाला सवाई माधोपुर मंडल अध्यक्ष को बहाल करने के दिए आदेश समिति ने जोबनेर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत को खारिज किया.

Trending news