Udaipur fire News: राजस्थान में खेल-कूद कर रहे बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. घर के बाहर लगी आग के दौरान 1 बच्चे की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Trending Photos
Udaipur fire News: राजस्थान के उदयपुर में एक दर्दनाक हादसे की खबर ने सबको सहमा कर रख दिया है. आग की चपेट में 2 सगे भाई समेत 3 बच्चे आ गए हैं. खेलते-खेलते कब ऐसी बड़ी घटना घट गई हर कोई हैरान है. उदयपुर के नाई पुलिस थाना क्षेत्र में चारे में खेलते-खेलते भीषण आग लग गई. आग में जलकर एक बच्चे की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से झुलस गए. मृतक बच्चे के सगे भाई की भी बहुत नाजुक है. नाई पुलिस थाने से 21 किलोमीटर दूर पई गांव में ये हादसा हुआ.
आग लगने के बाद परिजन आनन-फानन में झुलसे बच्चों को एमबी अस्पताल के बर्न वार्ड में लेकर पहुंचे. देर शाम को पुलिस के पास घटना की सूचना पहुंची. जहां चारे में आग लगी थी, वहां करीब 4 से 5 मकान हैं. उसी जगह के पास खेत भी है. बाहर सूखा चारा पड़ा था और वहीं बच्चे में मग्न थे, इस दौरान उसमें आग लग गई.
इस हादसे में 5 वर्षीय आशीष पुत्र कैलाश मीणा, चार वर्षीय पीयूष पुत्र कैलाश मीणा और चार साल का ही विशाल पुत्र मांगीलाल जल गए. आग की लपटे और धुंआ देखकर आस पास के घरों के लोग दौड़कर वहां पहुंचे. सभी ने तीनों बच्चों को झुलसा देखा. परिवार के सदस्यों ने जैसे-तैसे आग की लपटों से बच्चों को बाहर निकाला. कपड़ों की मदद से उन्हें बचाया.
दोनों झुलसे बच्चों को उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पाकर नाई पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में पाया कि बच्चे वहां खेल रहे थे, उस दौरान उनके हाथ में माचिस थी. उन्होंने जैसे ही तीली जलाई, वैसे ही यह घटना हो गई. पुलिस का मानना है कि जहां आग जली वहां और कोई आग लगने का कारण नहीं दिख रहा. घटना में आशीष और पीयूष दोनों सगे भाई थे, जिसमें आशीष की मौत हो चुकी है. वहीं पीयूष और विशाल का बर्न वार्ड में इलाज हो रहा है.