Sikar News: सीकर जिले में दो दिन पहले हुई 5.80 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रशिक्षु आईपीएस प्रशांत किरण के नेतृत्व में पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में एक सेना में कार्यरत जवान भी शामिल है.
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर पुलिस ने शनिवार को सेना के जवान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि जवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 12 फरवरी की सुबह एक व्यक्ति से 5.80 लाख रुपए लूट लिए थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया. पुलिस के अनुसार, लूट की यह घटना पहले से सुनियोजित थी. जवान और उसके साथियों ने पीड़ित व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी और मौका मिलते ही उसे घेर कर नकदी छीन ली.
बाइक सवार व्यक्ति से पांच लाख अस्सी हजार रुपये लूटे
आरोपियों ने लूट की घटना 48 घंटे पहले की थी, जब बाइक सवार व्यक्ति से पांच लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में सिंहासन निवासी नंदू सिंह और संझासर निवासी रविंद्र कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी नंदू सिंह भारतीय सेना में सेवारत है.
पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपियों को पकड़ा
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लूट की योजना पहले से बनाई थी और मौका पाकर बाइक सवार व्यक्ति को निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. घटना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस प्रशांत किरण और उनकी टीम ने त्वरित जांच की और 48 घंटे के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, एक फरार आरोपी को तलाश की जा रही है.
पढ़ें सीकर की एक और अहम खबर
Sikar News: किर्गिस्तान गणराज्य के राजदूत ने बाबा श्याम के दरबार में टेका मत्था
सीकर जिले के खाटूश्यामजी के देश प्रदेश और विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में किर्गिस्तान गणराज्य के राजदूत असकर झोलचुबकोविच बेशिमोव शनिवार को पहुंचे. बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगा कर अपने देश के लिये दुआ मांगी. उन्होंने बाबा की चौखट पर शीश झुकाकर पूजा-अर्चना कर बाबा श्याम से आशीर्वाद प्राप्त किया. बाबा श्याम देश में नहीं विश्व में भी बाबा की महिमा की ख्याति बढ़ती जा रही है. इस लिए विदेशों से भी बाबा के हाजरी लगाने दर पर पहुंचते हैं.
यहां पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने राजदूत का स्वागत किया. उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर, चांदी का निशान एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. इस दौरान असकर बेशिमोव के साथ उनकी पत्नी किर्गिस्तान देश की राजनयिक असेल अकमतकालयी,राजस्थानी अकादमी दिल्ली के यूथ अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, दिलीप सिंह यादव,अनिल नीमरोट और सुनील शर्मा उपस्थित रहे.
इस अवसर पर डीवाईएसपी संजय बोथरा, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, पटवारी रोहिताश सेपट और ईओ देवेंद्र कुमार जिंदल ने भी राजदूत की अगवानी करते श्याम दर्शन करवाए. राजदूत बेशिमोव ने मंदिर दर्शन के बाद खाटूश्यामजी की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की सराहना करते हुए कहा कि फिर बाबा श्याम के दरबार एक बार हाजिरी लगाएंगे.
ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर बेवफा बॉयफ्रेंड को GF ने दिया ऐसा गिफ्ट, जानकर लोगों के उड़ गए होश
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!