Sikar News: सूना घर देख चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल समेटकर फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647747

Sikar News: सूना घर देख चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल समेटकर फरार

Sikar News: सीकर के लोसल थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया. सोने-चांदी के जेवर, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Sikar News

Rajasthan News: सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया. बदमाश ताले तोड़कर घर में घुसे और जेवरात, नकदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीकर के सामी गांव निवासी सुदर्शन मिश्रा जयपुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और पेशे से बिल्डर हैं. गांव में उनका पुश्तैनी मकान है, जहां वे महीने में एक-दो बार देखभाल के लिए आते थे. हाल ही में जब वे वहां पहुंचे, तो घर के ताले टूटे हुए मिले और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था.

सुदर्शन मिश्रा ने बताया कि चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, 15 हजार रुपये नकद और अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. पड़ोसियों ने मकान मालिक को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

मामले की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें- अफेयर के शक में देवर ने पहले शौच करने गए प्रेमी युवक को उतारा मौत के घाट, फिर...

Trending news