Kota News: नशे में धुत चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, सीबी गार्डन की दीवार और रेलिंग को किया तहस-नहस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647664

Kota News: नशे में धुत चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, सीबी गार्डन की दीवार और रेलिंग को किया तहस-नहस

Kota News: बारां रोड पर बड़ा हादसा! धान से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीबी गार्डन की 60 फुट दीवार और रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया. हादसे के वक्त चालक नशे में था. पुलिस गश्ती वाहन मौजूद होने के बावजूद धान सुबह दूसरी गाड़ी में भरकर ले जाया गया.

Kota News

Rajasthan News: बारां रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब धान से भरा एक अनियंत्रित ट्रक अचानक पलट गया. यह हादसा सीबी गार्डन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास अग्रसेन चौराहे के करीब हुआ, जिसमें गार्डन की करीब 60 फुट लंबी मुख्य दीवार और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

प्रत्यक्षदर्शी राजाराम कर्मयोगी, जो सुबह की सैर के लिए पहुंचे थे, उन्होंने गार्ड से पूरी जानकारी ली. गार्ड ने बताया कि रात करीब 11 बजे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते गार्डन की दीवार और रेलिंग धराशायी हो गई. जब जाकर देखा गया तो पाया कि चालक और परिचालक नशे में धुत थे, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.

हैरानी की बात यह रही कि हादसे के समय अग्रसेन चौराहे पर पुलिस का गश्ती वाहन भी मौजूद था. बावजूद इसके, सुबह 5 बजे के करीब दूसरी गाड़ी से पूरे धान को भरकर ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ट्रक के धान को बिना किसी जांच-पड़ताल के कैसे हटाया गया.

इस घटना का एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब सीबी गार्डन में रहने वाले बंदरों का झुंड टूट पड़ा और बिखरे हुए धान पर धावा बोल दिया. बंदरों की मौज का यह दृश्य देखने लायक था. वहीं, घटना के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और क्षतिग्रस्त दीवार को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है. गार्डन प्रशासन ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई है और संबंधित अधिकारियों से शीघ्र समाधान की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Ajmer Udaipur Highway Horror Story: अजमेर-उदयपुर हाइवे से जाता वो खूनी रास्ता
Reported By- राजेंद्र शर्मा

Trending news