Kota gas leakage: कोटा फैक्ट्री में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत, कंधे पर उठाकर भागे शिक्षक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647520

Kota gas leakage: कोटा फैक्ट्री में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत, कंधे पर उठाकर भागे शिक्षक

Kota factory gas leakage: राजस्थान के कोटा में स्थित चंबल फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया है. फैक्ट्री के पास सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्र भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Kota News

Rajasthan News: कोटा में चंबल फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव का मामला सामने आया है, जिससे स्कूल तक जहरीली गैस पहुंच गई. इसके कारण स्कूली बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हुई, और कुछ बच्चे बेहोश होकर ग्राउंड में गिरने लगे. गैस की चपेट में आने से कई बच्चों को उल्टियां भी होने लगीं. हालात बिगड़ते देख स्कूल कर्मचारियों ने बच्चों को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया.

स्कूल की बाउंड्री फैक्ट्री से सटी
यह घटना चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (CFCL) की फैक्ट्री के पास स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई. स्कूल की बाउंड्री फैक्ट्री से सटी हुई है, जबकि फैक्ट्री का मुख्य गेट 500 मीटर दूर है. जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर जांच कर रही है और फैक्ट्री से गैस लीक के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

सभी की तबीयत स्थिर
CFCL अस्पताल के डॉ. आर.के. शर्मा ने बताया कि 14 बच्चों और एक स्टाफ को अस्पताल लाया गया. इनमें से 6 बच्चों को कोटा जिला अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल सभी की तबीयत स्थिर है. वहीं, कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सिमलिया गांव और फैक्ट्री का दौरा किया गया. बच्चों की स्थिति देखी गई. अभी तक गैस रिसाव या रिलीज का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को जांच के लिए बुलाया गया है.

स्कूल स्टाफ का बयान
स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमंत कुमार ने बताया कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, तो हमने तुरंत अपने सर की गाड़ी से 7 बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. फिर 5 और छात्राओं को ले जाया गया. तीसरी बार भी बच्चों को कंधे पर लेकर लाया. गैस का असर इतना था कि मेरा भी गला जाम हो गया, सिर भारी हो गया और चक्कर आने लगे.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: महाकुंभ से लौट रही डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा झुलसा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news