Rajasthan Crime: डीग जिले में जुरहेरा पुलिस थाने के गांव बमनबाड़ी में देवर ने अफेयर के शक में अपनी भाभी और एक युवक पर गोलियां बरसा दी. युवक ने अपनी भाभी परमजीत कौर और गांव के मनजीत नाम के युवक पर गोलियां चलाई.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के डीग जिले में जुरहेरा पुलिस थाने के गांव बमनबाड़ी में देवर ने अफेयर के शक में अपनी भाभी और एक युवक पर गोलियां बरसा दी. जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर अवस्था में पहले भरतपुर और बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh: महाकुंभ से लौट रही डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा झुलसा
वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. वारदात के पीछे की वजह लव अफेयर बताया जा रहा है. मामले में मृतक के भाई ने जुरहेरा थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना शुक्रवार रात 9 बजे की है.
पुलिस के अनुसार बमनबाड़ी गांव के पूरन सिंह उर्फ पन्नी ने अपनी भाभी परमजीत कौर और गांव के मनजीत नाम के युवक पर गोलियां चलाई, जिससे मंजीत की मौत हो गई. जबकि महिला परमजीत कौर को पहले भरतपुर और बाद में जयपुर रेफर किया गया है.
महिला के शरीर से एक गोली आरपार हो गई है. एक गोली कंधे में फंसी है, एक रीढ़ की हड्डी में और 2 पेट मे फंसी है. घटना के संबंध में मृतक मंजीत के भाई गुलाब सिंह ने जुरहेरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि कल शाम को उसका भाई दोस्तों के साथ जंगल में शौच को गया था.
शौच करने गए पूरन उर्फ पन्नी ने उसको गोली मार दी और बाद में उसने अपनी भाभी परमजीत कौर पत्नी जरनैल सिंह को घर में घुसकर गोली मार दी. घटना में मंजीत की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका जयपुर में इलाज जारी है.