Alwar News: मासूम पर कहर बनकर टूटी बारात की कार, बच्ची को कुचलकर फरार हुआ चालक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647313

Alwar News: मासूम पर कहर बनकर टूटी बारात की कार, बच्ची को कुचलकर फरार हुआ चालक

Alwar News: भिवाड़ी में बारात के दौरान नशे में धुत कार चालक ने 4 साल की मासूम को टक्कर मार दी, जिससे उसका सिर फट गया और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. बच्ची को अलवर रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Alwar News

Rajasthan News: भिवाड़ी थाना क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जहां बारात में शामिल एक तेज रफ्तार कार ने 4 साल की मासूम बच्ची सोनाली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची का सिर फट गया और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को भिवाड़ी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया.

नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर
पीड़ित बच्ची के पिता दुर्गेश, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और भिवाड़ी में मजदूरी करते हैं, ने बताया कि उनकी बेटी सोनाली घर के पास एक परचून की दुकान पर गई थी. उसी दौरान, वहां से बारात गुजर रही थी और एक अनियंत्रित कार ने मासूम को कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ.

रक्तरंजित हालत में अस्पताल पहुंची बच्ची
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बच्ची को खून से लथपथ हालत में तुरंत भिवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसे अलवर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है और फिलहाल उसका इलाज जारी है.

परिजनों में आक्रोश, आरोपी की तलाश जारी
इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. बेखौफ वाहन चालकों की लापरवाही एक और मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गई. आमजन की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि न्याय में कोई देरी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- लिका गृह में बच्ची की मौत पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने वाले 2 अधिकारी...
Reported By- स्वदेश कपिल

Trending news