Alwar News: अलवर के धौलट गांव में बिजली बकाया वसूली करने गई विद्युत विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट किए और ट्रांसफार्मर जबरन ले गए. पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर बरामद कर आरोपियों पर केस दर्ज किया.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के धौलट गांव में विद्युत विभाग की टीम पर दबंगों द्वारा हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यह घटना उस समय हुई जब विद्युत विभाग की टीम गांव में बकाया बिजली बिल वसूलने पहुंची थी. जैसे ही टीम ने ट्रांसफार्मर उतारने शुरू किए, दबंगों ने सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता सहित कर्मचारियों पर हमला कर दिया.
मारपीट कर कर्मचारियों को बनाया बंधक
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने न केवल विभागीय कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की, बल्कि उनके मोबाइल भी छीन लिए और उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद दबंगों ने कर्मचारियों के मोबाइल से फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए ताकि घटना के कोई सबूत न रह जाएं. हमलावरों ने जबरन उन दो ट्रांसफार्मरों को भी छीन लिया, जिन्हें विभाग ने बकाया बिल न चुकाने के कारण हटाया था.
पुलिस ने तीन घंटे बाद ट्रांसफार्मर बरामद किए
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक दबंगों ने ट्रांसफार्मरों को छिपा दिया था. पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मरों को बरामद किया और अपनी हिरासत में लिया. सहायक अभियंता धनंजय कुमार की रिपोर्ट पर पूर्व सरपंच आसू खान सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.
दबंगई पर लगेगा अंकुश?
यह घटना सरकारी कर्मचारियों पर हो रहे हमलों की एक और बानगी है. सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक सरकारी कर्मचारियों को इस तरह की घटनाओं का शिकार होना पड़ेगा? पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh: महाकुंभ से लौट रही डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा झुलसा
Reported By- किशोर रॉय