Alwar News: अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक सवार दीपक (20) को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. टेंपो चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया. दीपक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, पुलिस जांच में जुटी है.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में हल्दीना रोड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार टेंपो चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को संभाला और परिजनों को सूचना दी.
घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय दीपक निवासी खारेड़ा के रूप में हुई है. दीपक अपनी बुआ के घर, नंगली जमावत जा रहा था, जब यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह टक्कर हो गई. हादसे के बाद चालक मौके पर ही टेंपो छोड़कर फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस, टेंपो जब्त, चालक की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही मालाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
घायल युवक का इलाज जारी, सिर और पैर में गंभीर चोटें
दीपक को गंभीर हालत में तुरंत अलवर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों के अनुसार, युवक के सिर पर गहरी चोट आई है और एक पैर फैक्चर हो गया है. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज जारी है और परिवारजन उसकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने और तेज रफ्तार व लापरवाह ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bharatpur News: 12 दिन से लापता था 75 वर्षीय बुजुर्ग, सूखे कुएं से आई बदबू फिर...
Reported By- स्वदेश कपिल