Sikar News: झुंझुनू से जयपुर ले जाए जा रहे थे गोवंश, रींगस में गौ रक्षकों ने रोका काफिला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647493

Sikar News: झुंझुनू से जयपुर ले जाए जा रहे थे गोवंश, रींगस में गौ रक्षकों ने रोका काफिला

Sikar News: सीकर जिले के रींगस में गौ रक्षकों ने अवैध रूप से गोवंश ले जा रहे दो ट्रकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. 30 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़े गए इन ट्रकों में 27 गोवंश भरे थे. ट्रक चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sikar News

Rajasthan News: सीकर जिले के रींगस कस्बे में गौ रक्षकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गोवंश का परिवहन कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा. गौ रक्षक दल रींगस, आभावास, महरोली और शिवम रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रूप से इन ट्रकों का करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार रींगस के मिल तिराहे पर दोनों ट्रकों को रोकने में सफल रहे. जब इन ट्रकों की जांच की गई तो उनमेंぎ ठूंस-ठूंस कर भरे हुए कुल 27 गोवंश मिले, जिनमें एक ट्रक में 17 और दूसरे ट्रक में 10 गोवंश थे.

गौ रक्षक गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झुंझुनू से जयपुर की ओर अवैध रूप से गोवंश की तस्करी की जा रही है. संदेह होने पर गौ रक्षक दल ने ट्रकों का पीछा किया और मौके पर रोका. जब दस्तावेजों की जांच की गई तो ट्रक चालकों के पास गोवंश के परिवहन से संबंधित कोई भी अधिकृत अनुमति नहीं पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि गायों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था.

गौ रक्षकों ने तत्काल रींगस पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद ट्रकों को जब्त कर लिया गया और पुलिस ने दोनों चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है. गौ रक्षक दल की सतर्कता और तत्परता से यह कार्रवाई संभव हो पाई, जिससे गोवंश की तस्करी पर एक बड़ा अंकुश लगा.

गौ तस्करी के इस मामले में पुलिस ने ट्रक मालिकों और चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन गोवंशों को कहां और क्यों ले जाया जा रहा था, साथ ही पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगालने की भी तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें- अफेयर के शक में देवर ने पहले शौच करने गए प्रेमी युवक को उतारा मौत के घाट, फिर...

Trending news