Rajasthan News: इस दिन से शुरू होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647707

Rajasthan News: इस दिन से शुरू होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल

Rajasthan Education department: राजस्थान शिक्षा विभाग ने  5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 7 अप्रैल से 5 वीं की परीक्षाएं और 20 मार्च से 8 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी.

AI Photo

Rajasthan News: राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 5वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी. प्रदेश के सभी डाइट्स को इसकी जिम्मेदारी पहले ही सौंपी जा चुकी है. इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में प्रदेशभर से करीब 25 लाख छात्र शामिल होंगे.

7 अप्रैल से शुरू होगी पांचवी बोर्ड परीक्षा

शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय के पंजीयक नरेंद्र सोनी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन, यानी पांचवी बोर्ड परीक्षा, 7 अप्रैल से शुरू होगी. जारी टाइम टेबल के अनुसार, पहले दिन 7 अप्रैल को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. इसके बाद 8 अप्रैल को हिंदी और 9 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी. इसके बाद परीक्षाओं में 5 दिन का अवकाश रहेगा. 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रैल को अंतराल, 13 अप्रैल को रविवार, और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण छुट्टियां रहेंगी. 15 अप्रैल को गणित की परीक्षा होगी, जबकि 16 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, सिंधी) का एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

20 मार्च से शुरू होगी आठवीं बोर्ड परीक्षा

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा, यानी आठवीं बोर्ड परीक्षा, 20 मार्च से शुरू होगी. जारी टाइम टेबल के अनुसार, 20 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 22 मार्च को हिंदी, 24 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को गणित की परीक्षा होगी. इसके बाद 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद) की छुट्टी रहेगी. 1 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी) की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Kota gas leakage: फैक्ट्री में गैस रिसाव से मचा हड़कंप,स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news