Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में आसपुर से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक उमेश डामोर ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ का निरीक्षण किया. केवल 4 का नर्सिंग स्टाफ लगा हुआ है.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आसपुर से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक उमेश डामोर ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सामने आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 4 नर्सिंग स्टाफ के भरोसे ही चल रही है.
यह भी पढ़ें- अफेयर के शक में देवर ने पहले शौच करने गए प्रेमी युवक को उतारा मौत के घाट, फिर...
एक डॉक्टर था जिसका ट्रांसफर हो गया है. जिसपर विधायक ने अस्पताल के ऐसे हाल पर नाराजगी जताई. वहीं सरकार से डॉक्टर लगाने की मांग रखी. आसपुर से BAP विधायक उमेश डामोर आज शनिवार सुबह रामगढ़ सीएचसी पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टर नहीं था. नर्सिंग स्टाफ मौजूद था.
डॉक्टर के बारे में पूछने पर बताया कि अस्पताल में एक डॉक्टर लगा था उसका भी ट्रांसफर हो गया है. इसलिए अभी एक भी डॉक्टर नहीं है. केवल 4 का नर्सिंग स्टाफ लगा हुआ है. वहीं मरीजों को देखते है और दवाइयां देते हैं, लेकिन किसी गंभीर बीमारी पर मरीज को इलाज नहीं मिलता है. इससे मरीज भटकते रहते हैं.
वहीं अस्पताल में मरीजों की जांच भी नहीं हो रही है. मशीनें खराब पड़ी हैं, सीबीसी मशीन 8 महीने से बंद पड़ी है. अस्पताल के बाथरूम गंदे मिले. पिछले 6 माह से अस्पताल में एक भी डिलीवरी नहीं हुई है. इसपर विधायक ने नाराजगी जताई और मौके से सीएमएचओ को फोन कर अव्यवस्थाओं के बारे में बात की. विधायक ने अस्पताल में डॉक्टर लगाने के साथ ही व्यस्थाओं को सुधारने की मांग रखी.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा कस्बे के घांचीवाडा मोहल्ले में बीती रात एक घर में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग से घर का सारा सामान जल गया, जिससे करीब ढाई लाख का नुकसान घर मालिक को हुआ है. धंबोला थाना पुलिस के अनुसार सीमलवाड़ा कस्बे के घांचीवाडा मोहल्ला निवासी सलाउद्दीन पटेल के घर में बीती रात शॉर्ट सर्किट हुआ. इस शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई.
आग लगते ही घर के लोग बाहर निकल गए, तो वहीं आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. इधर लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी आग के चलते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. जिसमें कपड़े, बिस्तर, अनाज, फ्रिज कूलर सभी जल गए. आग की वजह से पीड़ित परिवार को करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है.