Rajasthan News: राजस्थान में 11 आइएएस अधिकारियों को 17 फरवरी 2025 से लेकर 28 मार्च 2025 तक मसूरी में प्रशिक्षण लेने के लिए रवाना किया जा रहा है. इनमें कई के पास अतिरिक्त प्रभार हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में 11 आइएएस अधिकारियों को 17 फरवरी 2025 से लेकर 28 मार्च 2025 तक मसूरी में प्रशिक्षण लेने के लिए रवाना किया जा रहा है. इनमें कई के पास अतिरिक्त प्रभार हैं. इन अनुपस्थिति में इन अधिकारियों के पदों का प्रभार 10 आइएएस और 3 आरएएस अधिकारियों को सौंपा गया है.
इस लिस्ट में विभागीय जांच आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल का प्रभार, डॉ. घनश्याम को, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के सचिव का प्रभार नथमल डिडेल को, राजस्थान लोकसभा आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक का प्रभार रामनिवास मेहता को दिया गया है. जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव का प्रभार हरिमोहन मीणा कोमिला है. बाल अधिकार आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार जगजीत सिंह मोगा के पास है.
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम यानी रीको के कार्यकारी निदेशक का प्रभार सौरभ स्वामी के हाथ में दिया गया है. इंडस्ट्रीज कॉमर्स एंड सीएसआर के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार शिवांगी स्वर्णकार को मिला है. कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलसचिव का प्रभार आइएएस नगिक्या गोहेन को दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी को सौंपा गया है. जबकि वित्त विभाग के संयुक्त सचिव का प्रभार आइएएस खुशाल यादव के जिम्मे है.
वहीं राजस्थान स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के एमडी का प्रभार आरएएस सुनील पूनिया को दिया गया है. सार्वजनिक सेवाएं और जन शिकायत निवारण विभाग के निदेशक और पदेन संयुक्त सचिव का प्रभार अरुण प्रकाश शर्मा के हाथों में सौंपा गया है. शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक का प्रभार मधु रघुवंशी को दिया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!