Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इससे लोगों के साथ-साथ फसलों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इससे लोगों के साथ-साथ फसलों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. कई जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं बात अगर बीते 24 घंटों की करें तो बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजस्थान में इस बार गर्मी जल्द शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी महीने की शुरुआत से ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मौसम में आ रहे बदलाव से इस बार सर्दियां जल्द खत्म हो गई है. हालांकि मौसम विभाग ने अभी तक पूरी तरह से सर्दी के विदा होने की घोषणा नहीं की है. 18 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान में मौसम में बदलाव होगा, जिससे बारिश होने की संभावना है. बारिश के चलते एक बार फिर पारा गिर सकता है.
राजस्थान के मौसम का पूर्वानुमान
16 फरवरी: आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
17 फरवरी: मौसम में बदलाव रहेगा, बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है.
18 फरवरी: पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
19 फरवरी: राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भागों में बारिश की संभावना बनी रहेगी.
20 फरवरी: कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Ajmer Udaipur Highway Horror Story: अजमेर-उदयपुर हाइवे से जाता वो खूनी रास्ता, जहां लाल जोड़े वाली डरावनी दुल्हन से होता है सबका सामना
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!