Sikar News: बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियों में जुटी श्री श्याम मंदिर कमेटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2648244

Sikar News: बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियों में जुटी श्री श्याम मंदिर कमेटी

Sikar News: बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियों में जुटी श्री श्याम मंदिर कमेटी,बैरिकेडिंग, लाईटिंग,गेट इत्यादि का कार्य प्रगति पर,श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी बनाए हुए हैं नजर.

Sikar News: बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियों में जुटी श्री श्याम मंदिर कमेटी

Sikar News: बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला 2025 का आगाज़ 1 मार्च से आयोजित होगा. बाबा श्याम का मुख्य मेला दस मार्च को रहेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी मेले की तैयारियां को अंजाम दे रही है. आने वाले श्याम भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो,इसके लिए मंदिर कमेटी तैयारियों में लगी हुई है. इस बार चारण मेला मैदान में पिछले वर्ष की तुलना में दो अतिरिक्त ब्लॉक बढ़ाए गए हैं.

इस बार चारण मैदान में 6 ब्लॉक होंगे और इनकी साइज भी बड़ी रहेगी. इन मेला मैदान को तैयार करने के लिए 40 हजार बांस व 40 हजार बली का उपयोग किया जा रहा है. मेले की तैयारियों में करीब 200 कारिगर जुटे हुए हैं. इसके साथ ही मेला ग्राउंड्स में पानी की टंकी, लाईटिंग व अस्थाई गेट लगाए जा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में चार अतिरिक्त नवीन अस्थाई गेट लगाए जायेंगे.

इसके अलावा मण्डा मोड़ से खाटू तक तथा किसान गौशाला से अलोदा तिराहे तक लाईट लगाई जा रही है. मेले की व्यवस्थाओं में 19 अस्थाई डोम बनाने का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है तथा तीस स्थानों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं. रींगस से खाटू तक पदयात्रियों के लिए बालू मिट्टी बिछाई जा रही है.

आने वाले श्याम भक्तों के लिए एक करोड़ पानी के पाउच तैयार किए जा रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा विधुत सप्लाई के लिए 40 अस्थाई कनेक्शन लिए गए हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news