Jaipur News: राजस्थान में ACB ने PWD इंजीनियर दीपक मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी कर 4 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा किया. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और फरीदाबाद में एक साथ रेड हुई. 16 महंगे प्लॉट समेत कई दस्तावेज जब्त, जांच जारी.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर दीपक मित्तल के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. मित्तल वर्तमान में जोधपुर में कार्यरत हैं और उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है. एसीबी ने जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और फरीदाबाद में उनके कई ठिकानों पर छापा मारा, जिसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है.
16 प्लॉट, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी इंजीनियर ने जयपुर, उदयपुर और अजमेर में कुल 16 प्लॉट खरीदे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. इसके अलावा, विभिन्न ठिकानों से नकदी, आभूषण और कई महंगे सामान भी बरामद किए गए हैं. एसीबी की टीम ने सुबह से ही इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था, जो देर रात तक जारी रहने की संभावना है.
इन ठिकानों पर हुई छापेमारी
जानकारी के अनुसार, एसीबी ने जोधपुर स्थित आरोपी के सरकारी आवास और कार्यालय पर छापा मारा. इसके अलावा, जयपुर के बरकत नगर स्थित घर, उदयपुर में रीको कार्यालय और कलड़वास में स्थित 9 ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं, मित्तल के भाई के फरीदाबाद स्थित मकान पर भी एसीबी की टीम ने छापा मारा.
4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मित्तल ने अपनी आय की तुलना में दोगुनी संपत्ति अर्जित की है. अब तक की जांच में करीब 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए की संपत्ति का आंकलन किया गया है. एसीबी अधिकारी इसके स्रोतों की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई के लिए दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
15 दिन पहले हुई थी जोधपुर में पोस्टिंग
गौरतलब है कि दीपक मित्तल की जोधपुर में पोस्टिंग मात्र 15 दिन पहले ही हुई थी. वह शहर के कुड़ी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे, जहां एसीबी ने छापा मारकर तलाशी ली. टीम ने उनके कार्यालय और आवास पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं.
ACB की सख्ती से हड़कंप
इस मामले में ACB डीआईजी हरेंद्र सिंह महावार के निर्देशन में कार्रवाई जारी है. राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी लगातार सक्रिय है और इससे पहले भी कई अधिकारियों पर शिकंजा कस चुकी है. इस छापेमारी के बाद सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है, और कई अन्य अधिकारियों की संपत्तियों पर भी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Influenza- B Virus: रजौरी की तरह हनुमानगढ़ में भी रहस्यमय बीमारी ने दी दस्तक