Jaisalmer News: जैसलमेर की एक शादी बनी मिसाल, दहेज प्रथा रोकने के लिए दूल्हे ने की नेक पहल, हर तरफ हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2648285

Jaisalmer News: जैसलमेर की एक शादी बनी मिसाल, दहेज प्रथा रोकने के लिए दूल्हे ने की नेक पहल, हर तरफ हो रही चर्चा

Jaisalmer News: जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में एक दूल्हे ने 5 लाख 51 हजार रुपए का टीका लौटाकर एक रुपया व नारियल लेकर शादी कर अनूठी मिसाल पेश की.

Jaisalmer News: जैसलमेर की एक शादी बनी मिसाल, दहेज प्रथा रोकने के लिए दूल्हे ने की नेक पहल, हर तरफ हो रही चर्चा

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के राजपूत समाज के दूल्हे ने दहेज प्रथा रोकने के लिए अनूठी पहल करते हुए समाज भी नई दिशा दी है. यह वाक्या लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में हुई शादी में देखने को मिला. दूल्हे पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष की ओर से टीके में दिए 5 लाख 51 हज़ार रुपए वापस लौटाए तो दुल्हन के पिता भावुक हो गए. दूल्हे के पिता ने शगुन के रूप में महज 1 रुपया व नारियल लिया.

यह नजारा देख सभी चकित रह गए. यह शादी गांव ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बन गई. जानकारी के मुताबिक पाली जिले के कण्टालिया गांव निवासी परमवीरसिंह कूंमावत की शादी 14 फरवरी को लाठी क्षेत्र केरालिया गांव निवासी जेठूसिंह भाटी की बेटी नितिका कंवर से हुई. यहां दुल्हे परमवीरसिंह कूंमावत ने कहां कि उन्हें दहेज नहीं चाहिए।राजपूत समाज के लोगों सहित सभी ने इस पहल की प्रशंसा की। कण्टालिया गांव से परमवीरसिंह कूंमावत की बारात केरालिया गांव आई थी.

यहां टीके की रस्म के लिए 5 लाख ₹51 हजार भेंट किए, लेकिन राजपूत समाज को संदेश देने के लिए टीके की रस्म को वापस लौटा दिया. दुल्हे के पिता ईश्वरसिंह कुंमावत ने बताया कि आधुनिक भारत मे जहां लड़कियां देश,समाज व परिवार का प्रतिनिधित्व कर रही है. वहां शादी समारोह में भी केवल नारियल लेकर शादी की परंपरा निभाकर उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है.

उधर लड़की के पिता जेठूसिंह ने कहां कि ऐसे फ़ैसलों से संभवतः किसी भी पिता को लड़की बोझ नही लगेगी. इस तरह के फैसले समाज की नई दिशा तय करेगी. उन्होंने कहां कि वह भी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

 

ये भी पढ़ें- Ajmer Udaipur Highway Horror Story: अजमेर-उदयपुर हाइवे से जाता वो खूनी रास्ता, जहां लाल जोड़े वाली डरावनी दुल्हन से होता है सबका सामना

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news