Alwar News: शादी का कार्ड नहीं मिलने पर आग बबूला हुआ समधी, गुस्से में फोड़ा बहु के पिता का सिर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2648420

Alwar News: शादी का कार्ड नहीं मिलने पर आग बबूला हुआ समधी, गुस्से में फोड़ा बहु के पिता का सिर

Alwar News: अलवर के शक्ति नगर में शादी के कार्ड को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दामाद के पिता ने अपने समधी पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया. बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Alwar News

Rajasthan News: अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों को तार-तार कर दिया. शक्ति नगर में शादी के कार्ड को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग पर उसके ही समधी ने लोहे के हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला बेहद मामूली था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि यह झगड़े में तब्दील हो गया और बुजुर्ग को अस्पताल तक पहुंचा दिया.

पीड़ित अशोक सैनी ने बताया कि 14 फरवरी को उनके बेटे की शादी थी. विवाह समारोह संपन्न होने के बाद जब वह अपनी नई बहू को घर लेकर आए, तभी उनकी बेटी का पति (दामाद) घर के बाहर किसी से गाली-गलौज कर रहा था. जब अशोक सैनी ने बाहर आकर बेटी और दामाद को समझाने की कोशिश की, तभी अचानक उनके दामाद का पिता मोतीलाल वहां पहुंचा और बिना कुछ सोचे-समझे लोहे के हथियार से उन पर हमला कर दिया.

घटना की जड़ एक मामूली गलतफहमी थी. अशोक सैनी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी का कार्ड टपुकड़ा में अपने दामाद को भिजवाया था, लेकिन उनके समधी मोतीलाल को यह बात नागवार गुजरी. जबकि शादी के कार्ड में मोतीलाल का नाम पहले से लिखा हुआ था. इस छोटी-सी बात को लेकर मोतीलाल ने इतना बड़ा कदम उठा लिया, जिससे पूरे परिवार में तनाव का माहौल बन गया.

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल अशोक सैनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर की एक शादी बनी मिसाल, दहेज प्रथा रोकने के लिए दूल्हे ने की नेक पहल

Reported By- स्वदेश कपिल

Trending news