Bikaner News: IGNP नहर के सिंचाई पानी को लेकर किसानों का डेलिगेशन दो दिनों की विजिट के बाद लौटा. रात 1 बजे चीफ इंजीनियर संग अहम बैठक हुई. किसान संयुक्त वार्ता पर अड़े, मुख्य सचिव तक पहुंचाएंगे मुद्दा. आज शाम संभागीय आयुक्त संग निर्णायक बैठक की संभावना.
Trending Photos
Rajasthan News: बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां IGNP नहर में सिंचाई पानी की मांग को लेकर गए किसानों का प्रतिनिधिमंडल दो दिनों की विजिट के बाद देर रात वापस लौट आया. किसानों का यह डेलिगेशन नहर के जल संकट और सिंचाई पानी की उपलब्धता को लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा करने गया था.
देर रात हुई महत्वपूर्ण बैठक
रात 1 बजे चीफ इंजीनियर की मौजूदगी में किसानों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिंचाई जल संकट, पानी की मात्रा और वितरण को लेकर चर्चा हुई. अधिकारियों ने किसानों को जल आपूर्ति में सुधार के लिए आश्वासन दिया, लेकिन डेलिगेशन के सदस्यों ने ठोस निर्णय की मांग की. IGNP प्रथम चरण से गए अलग-अलग किसान दलों से सिंचाई अधिकारी अलग-अलग वार्ता करना चाहते थे, लेकिन डेलिगेशन के प्रतिनिधि महेन्द्र तरड़ ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि सभी किसानों की उपस्थिति में ही संयुक्त चर्चा होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई फैसला होगा, तो वह संभागीय आयुक्त और कलेक्टर की मौजूदगी में ही लिया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और सभी किसान इससे सहमत हों.
सरकार तक पहुंचेगी किसानों की आवाज
किसानों ने यह भी तय किया कि मुख्य सचिव सुधांश पंत को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया जाएगा, ताकि इस गंभीर विषय पर उचित निर्णय लिया जा सके. किसानों की प्रमुख मांग है कि जल आपूर्ति को सुचारू किया जाए, ताकि खेतों को समय पर पानी मिल सके और किसानों को नुकसान न उठाना पड़े. सूत्रों के मुताबिक, आज शाम तक संभागीय आयुक्त के साथ किसानों की बैठक होने की संभावना है. इस वार्ता में किसानों की प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाएगा और किसानों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Influenza- B Virus: रजौरी की तरह हनुमानगढ़ में भी रहस्यमय बीमारी ने दी दस्तक