Rajasthan news: वैलेंटाइन डे पर काल बना होटल... पति पत्नी ने रूम बुक कर गुजारी रात, अगले दिन सुबह दोनों का मिला शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2648673

Rajasthan news: वैलेंटाइन डे पर काल बना होटल... पति पत्नी ने रूम बुक कर गुजारी रात, अगले दिन सुबह दोनों का मिला शव

Rajasthan news: कहते हैं वैलेंटाइन डे प्यार का प्रतीक है, इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, मामला जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

 

Rajasthan news

Rajasthan news: कहते हैं वैलेंटाइन डे प्यार का प्रतीक है, इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. एक तरह से यह दिन प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होता है. जिसे लोग सेलिब्रेट करते हैं. अपने पार्टनर के साथ खास पल बिताते हैं.

यह भी पढ़ें- रात में बीच रोड ब्लैक थार ने मचाया आतंक, पहले COUPLE के साथ की छेड़छाड़ फिर...

इसी कड़ी में वैलेंटाइन डे के दिन राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, मामला जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कोटा जिले के नयापुरा इलाके में स्थित गुजराती बस्ती के मुखिया और उनकी पत्नी की होटल में बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. 

वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी की मौत

60 साल के राजू गुजराती और 58 साल की उनकी पत्नी नर्मदा गुजराती कोटा के रहने वाले थे. वे पुराने कपड़े लेकर बर्तन देने का काम करते थे. उनके व्यापार कोटा के अलावा और भी कई शहरों में था. सवाई माधोपुर जिले में उनका पुश्तैनी मकान था. 

वे 15 दिन पहले किसी काम से वहां गए थे. मकान में साफ-सफाई के बाद उसे लॉक कर वापस आ रहे थे.वे कपड़ों की भारी पोटलियां  अपने साथ ला रहे थे. उन्होनें 14 फरवरी वेलेंटाइन की रात वे सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक ही एक होटल में किराये का कमरा लिए और वे अपने कमरे में सो रहे थे. 

साथ ही वहीं पर उन्होंने कपड़ों की पोटलियां रखी हुई थीं. वैलेंटाइन डे के अगले दिन 15 फरवरी को जब 9 बजे तक दोनों नहीं जगे, तो होटल कर्मचारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने उनका कमरा खोला.कमरे के अंदर के हालात देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. कमरा खोलने के बाद पता चला कि पोटलियों के नीचे दबने से उनका दम घुट गया और उनकी मृत्यु हो गई. 

कल दोपहर में उनके परिजनों को सूचना मिली और कल रात शवों को कोटा लाया गया. आज दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ होगा. हादसा सवाई माधोपुर जिले में हुआ है. कल रात ही दोनों के शव कोटा पहुंचाए गए. 

सवाई माधोपुर जिले की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी अनुसार राजू गुजराती गुजरात के अहमदाबाद में चरारा गांव के सरपंच थे. कभी राजस्थान तो कभी गुजरात उनका आना-जाना लगा रहता था.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news