Sachin Pilot: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार 15 फरवरी की रात भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके संवेदना व्यक्त की.
Trending Photos
Sachin Pilot: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार 15 फरवरी की रात भगदड़ मच गई. भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है. इस घटना के बाद कई राजनीतिक नेताओं ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर काल बना होटल... पति पत्नी ने रूम बुक कर गुजारी रात, अगले दिन...
इसी में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. सचिन पायलट ने इस घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.
मिली जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शाम से ही स्टेशन पर उमड़ने लगी थी. प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर स्थिति सबसे अधिक खराब थी. जहां यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के चलते अफरा-तफरी मच गई.
इस भगदड़ में जान गंवाने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके संवेदना व्यक्त की. सचिन पायलट ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है.
सचिन पायलट ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी घटनाओं से बचने के लिए समय रहते प्रभावी सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया मंच पर X पर पोस्ट करके लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के कारण बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद और हृदय विदारक है.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों की कुशलता एवं शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. ऐसी घटनाओं के बचाव एवं रोकथाम के लिए समय रहते प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए, जिससे भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति नहीं हो.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!