Dholpur News: धौलपुर पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी बदमाश हनुमानदास गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात लुक्का डकैत गैंग का यह सदस्य बीजेपी कार्यालय व थाना दिहौली पर फायरिंग का आरोपी था. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा, अब उसके साथियों की तलाश जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर जिले की मनियां, दिहौली और सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये के इनामी बदमाश हनुमानदास गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हनुमानदास गुर्जर बीजेपी कार्यालय के बाहर हुई फायरिंग और थाना दिहौली पर फायरिंग के मामलों में वांछित था. यह कुख्यात लुक्का डकैत गैंग का सक्रिय सदस्य है और पिछले 10 महीनों से फरार चल रहा था.
दरअसल 7 अप्रैल 2024 को बीजेपी जिला कार्यालय के बाहर फायरिंग के मामले में फरार इनामी बदमाश हनुमानदास गुर्जर पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसके अलावा 9 मई 2024 को दिहौली पुलिस और डीएसटी टीम ने जुगईपुरा के बीहड़ में छिपे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और इस मामले में भी हनुमानदास फरार हो गया था.
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा के मुताबिक ऐरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस टीम लगातार बदमाश की तलाश में जुटी थी. इस दौरान खेरली रपट के पास सूचना मिली कि हनुमानदास गुर्जर गांव शेखपुर मढियापुरा के पास छिपा हुआ है. मौके पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम हनुमानदास गुर्जर पुत्र करतार सिंह निवासी सामौर थाना दिहौली बताया. हनुमानदास को थाना दिहौली में दर्ज मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर सड़क हादसे ने ली एक जान, स्कूटी-बाइक की हुई टक्कर में युवक की मौत