Alwar News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दंपत्ति अस्पताल में, पति की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2648810

Alwar News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दंपत्ति अस्पताल में, पति की हालत नाजुक

Alwar News: अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में लीली बस स्टॉप के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पति ताराचंद की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जयपुर रेफर किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Alwar News

Rajasthan News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के लीली बस स्टॉप के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पति की हालत नाजुक देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, कठूमर थाना क्षेत्र के गंजपुरा गांव निवासी ताराचंद जाटव अपनी पत्नी मालती के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे. वह बावल की एक कंपनी में काम करते हैं और छुट्टी पर घर जा रहे थे. जब वे लीली बस स्टॉप के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. हादसे में ताराचंद के पेट में बाइक का हैंडल लगने से उनकी पित्त की थैली फट गई, जिससे उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई.

अस्पताल में भर्ती, पति की हालत नाजुक
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद ताराचंद की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. उनकी पत्नी मालती भी घायल हैं और फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश की जा रही है. इस हादसे ने इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर काल बना होटल... पति पत्नी ने रूम बुक कर गुजारी रात, अगले दिन...
Reported By- स्वदेश कपिल

Trending news