जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के धन्नू का पुरा में एक किसान की खेत पर काम करते समय बिजली का तार टूटकर गिरने से मौत हो गई.
Trending Photos
Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के धन्नू का पुरा में एक किसान की खेत पर काम करते समय बिजली का तार टूटकर गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद मृतक किसान का शव खेत में ही पड़ा रहा, जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई.
इसके बाद उसे खोजा गया तो उसका शव खेत में ही पड़ा मिला. इस पर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना को लेकर डिस्कॉम के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है.
ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राकेश पहाड़िया ने बताया कि गांव का रामअवतार अपने खेत में बाजरे की निराई का काम कर रहा था. काम करने के दौरान अचानक खेत के ऊपर से गुजर रहा 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई. उस समय खेत पर कोई और दूसरा नहीं था, जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई.
इस पर उसे खोजा गया, जब उनको सूचना मिली कि गांव के 27 वर्षीय किसान रामऔतार की बिजली करंट से मौत हुई है, तो वे मौके पर पहुंचे सदर थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है.
यह भी पढ़ेंः Baseri: दोस्तों का झुंड़ धूमने आया था दमोह वाटर फॉल, नहाते समय डूबा एक युवक
ग्रामीणों का आरोप है कि खेतों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइनों को लेकर वे कई बार डिस्कोम में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन न तो लाइनों को खेतों से हटाया जा रहा है न ही उनको दुरुस्त किया जा रहा है. इसी के चलते आए-दिन तार टूटने की घटना होती हैं. ऐसे में उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. दूसरी और सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि घटना को लेकर मृतक के शव का पंचनामा करा परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है.
Reporter- Bhanu Sharma
धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छटा