विधायक गिर्राज मलिंगा और एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल ने फीता काटकर अस्पताल का किया शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1225714

विधायक गिर्राज मलिंगा और एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल ने फीता काटकर अस्पताल का किया शुभारंभ

धौलपुर शहर के गौरव पथ पर ठीक वॉटर वर्क्स के सामने टोटल मेडिकेयर अस्पताल का शुभारंभ हुआ.इस अवसर पर अस्पताल को बेहद खूबसूरती से सजाया गया.अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल को सेवा भाव से खोला गया है.जिसका मकसद लोगों की सेवा है.

धौलपुर के गौरव पथ पर टोटल मेडिकेयर हॉस्पिटल का शुभारंभ.

Dhaulpur: धौलपुर के गौरव पथ पर टोटल मेडिकेयर हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ जिसका बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया.

धौलपुर शहर के गौरव पथ पर ठीक वॉटर वर्क्स के सामने टोटल मेडिकेयर अस्पताल का शुभारंभ हुआ.इस अवसर पर अस्पताल को बेहद खूबसूरती से सजाया गया.अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल को सेवा भाव से खोला गया है.जिसका मकसद लोगों की सेवा है.

उन्होंने बताया कि यहां हर तरह की सुविधा मरीजों को मिलेगी.इस अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए नाजायज पैसे खर्च नहीं करने होंगे.इस अवसर पर अस्पताल का उद्घाटन करने आये बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने संचालक को कुछ सलाह भी दी साथ ही इस दौरान अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था का विधायक ने जायजा लिया.

अस्पातल में कुल 2 फ्लोर पर अलग-अलग विभाग, ओटी, ओपीडी, और डॉक्टर्स के चैंबर को भी जा-जाकर उन्होंने देखा.वहीं अथिति के रूप में शामिल हुए एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल ने समारोह में आए लोगों और अस्पताल के कर्मियों और संचालक के बीच संबोधित किया और कहा कि किसी भी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को वो प्राथमिकता देते हैं.टोटल मेडिकेयर के नाम की उन्होंने तारीफ की और कहा कि नाम में ही भाव स्पष्ट होता है.

धौलपुर के अस्पतालों की कड़ी में टोटल मेडिकेयर और जुड़ चुका है.उन्होंने संचालक को सलाह दी कि किसी भी गरीब व्यक्ति को जो आर्थिक रुप से लाचार हो और यहां आया हो,उन्हें बिना इलाज के वापस कभी नहीं जाने दिया जाए.अगर ऐसा वो करते रहे तो उपर वाला हमेसा आगे बढ़ाऐंगे.

ये भी पढ़ें- धौलपुर: नकली मावा के खिलाफ कार्रवाई, करीब 8 क्विंटल मावे हुए जब्त

अस्पातल के डायरेक्टर रवि शर्मा ने कहा कि उनकी टीम सेवा भाव से ही काम करेगी.बताया कि इस अस्पताल में कुशल डॉक्टरों और कर्मियों की टीम मरीजों के लिए सेवा भाव से समर्पित है.इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि शर्मा हरेश भंडारी आशीष छारी अधिवक्ता उदित शर्मा शेलंद्र रावत डॉ काजल गुप्ता डॉ दीपिका मिश्रा डॉ महिमा उपाध्याय डॉ भविष्य पाठक डॉ राहुल नवीन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news