राजाखेड़ा में शुरू हुआ 'एक एडमिशन एक पेड़' अभियान, छात्रों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244036

राजाखेड़ा में शुरू हुआ 'एक एडमिशन एक पेड़' अभियान, छात्रों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में प्रवेशोत्सव अभियान के तहत नामांकन वृद्धि का लक्ष्य पूर्ति और पर्यावरण सरंक्षण हेतु 'एक एडमिशन एक पेड़' अभियान शुरू किया गया है. 

एक एडमिशन एक पेड़

Rajakhera: राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में प्रवेशोत्सव अभियान के तहत नामांकन वृद्धि का लक्ष्य पूर्ति और पर्यावरण सरंक्षण हेतु 'एक एडमिशन एक पेड़' अभियान शुरू किया गया है. प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने नव प्रवेशित छात्रों का टीका लगाकर स्वागत करते हुए शिक्षण सामग्री प्रदान की है. 

इस दौरान स्कूल कैम्पस में नव प्रवेशित छात्रों के हाथों आधा दर्जन पौधे लगवाकर उनके बड़े होने तक पानी गुड़ाई और देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले सालों में पेड़ों की लगातार अंधाधुंध कटाई होने से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है. इसलिए जरूरत इस बात की है कि हम अधिकाधिक पौधे रोपकर उनकी देखभाल कर पृथ्वी को हरा भरा बनाएं. 

आगामी दिनों में विद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक बच्चे को एक पौधा मुहैया कराते हुए अभिभावकों से अपने-अपने घरों, सार्वजनिक स्थानों और स्कूल परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इस मौके पर अध्यापिका तराना देवी ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें प्राणवायु मिलती है. जिस क्षेत्र में अधिक पेड़ पौधे होते हैं वहां अच्छी वर्षा भी होती है. 

इसलिए हमारी पृथ्वी माता हरी भरी रहती है. हर छात्र को वर्षा ऋतु में एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. शारीरिक शिक्षिका रागिनी त्रवेदी ने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति का श्रृंगार होते हैं, इसलिए हरेक अभिभावकों को अपने घरों, खेतों पर पौधे लगाकर अपनी संतान की तरह ही बड़े होने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए. इस मौके पर अध्यापक राजेश कुमार शर्मा फौजी, बिरखू लाल, मोंटी बघेल, अभिषेक, प्रज्ञा बघेल सहित स्कूली छात्र और कई अभिभावक मौजूद रहे.

Reporter: Bhanu Sharma

यह भी पढ़ें - 

सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news